एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में बड़े बदलाव करते हुए एक्स्ट्रीम फाइबर के नाम से लॉन्च किया है। एक्सट्रीम फाइबर के अंतर्गत मौजूदा प्लान के साथ 299 रुपये का एक्स्ट्रा रिचार्ज कराने वाले ग्राहक अनलिमिटेड डेटा का फायदा ले सकेंगे। एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर को इस साल अगस्त में रिलायंस की तरफ से लॉन्च किए गए जियो फाइबर के 699 रुपये के बेसिक प्लान के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
एयरटेल का यह प्लान पूरे देश में उपलब्ध है। इसमें डेटा प्लांस को यूजर्स की जरूरत के हिसाब तय किया गया है। कंपनी की तरफ से बेसिक प्लान की कीमत 799 रुपये रखी गई है। इसमें 100 Mbps की स्पीड से 150 GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में यदि आप 299 रुपये का एडऑन प्लान खरीदते हैं, जिससे इसकी लागत 1098, रुपये हो जाएगी, तो आपको 100 Mbps की स्पीड से अनिलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी।
इसके अतिरिक्त आप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के एयरटेल एक्सट्रीम के अनलिमिटेड कंटेंट देख सकेंगे। एंटरटेनमेंट प्लान में 200 Mbps की स्पीड पर 300 GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की कीमत 999 रुपये रखी गई है। इस पैक के साथ 299 रुपये का एडऑन पैक लेने के बाद आपको कॉम्पलीमेंटरी बेनिफिट के तहत 12 महीने के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी। इसके अलावा 3 महीने का नेटफ्लिक्स सब्स्क्रिप्शन, जी5 प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन और एयरटेल एक्सट्रीम कंटेंट भी मिलेगा।
एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर के प्रीमियम प्लान में 300 Mbps की स्पीड से 500 GB डेटा की सुविधा मिलेगी। इस पैक की कीमत 1499 रुपये है। इसमें 299 रुपये का अनलिमिटेड एड-ऑन के बाद यह प्लान 1798 रुपये प्रति महीने का पड़ेगा। इस प्लान में कॉमप्लिमेंटरी बेनिफिट एंटरटेनमेंट प्लान के अंतर्गत मिलने वाले बेनिफिट के समान ही है।
वहीं कंपनी की तरफ से पेश किए गए 3999 रुपये प्रति महीने के वीआईपी प्लान में 1 Mbps स्पीड से आप अनलिमिटेड डेटा का मजा उठा सकते हैं। इस पैक में 299 रुपये का एड-ऑन लागू नहीं होगा। हालांकि, इसमें आपको कॉमप्लिमेंटरी बेनिफिट के तहत एंटरटेनमेंट प्लान में मिलने वाले सारे बेनिफिट मिलेंगे।