Airtel Recharge Plans, Vodafone Recharge Offer: Coronavirus COVID 19 Lockdown में डेटा खपत बढ़ गई है या आपको लगने लगा है कि मौजूदा प्लान में मिलने वाला डेटा कम पड़ रहा है तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आपको सस्ते Vodafone Recharge Plans और Airtel Plans के विषय में जानकारी देंगे जो आपको कम कीमत में ज्यादा डेटा मुहैया कराएंगे।
अगर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए ज्यादा डेटा वाला एयरटेल प्रीपेड (Airtel Prepaid) या फिर वोडाफोन प्रीपेड (Vodafone Prepaid) डेटा पैक चाहते हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि एयरटेल और वोडाफोन प्लान्स में क्या है अंतर और कौन है ज्यादा फायदेमंद।
Airtel 98 Plan Details
अगर आप अलग से डेटा पैक के लिए 100 रुपये से अधिक पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपको 98 रुपये वाला Aitel Data Pack जरूर पसंद आएगा।
इस एयरटेल डेटा पैक के साथ किसी तरह की कोई भी वैलिडिटी नहीं मिलती, इसका मतलब यह प्लान आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी जितना चलता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस एयरटेल रीचार्ज पैक में आपको 12GB डेटा मिलेगा।
Vodafone 98 Plan Details
अगर आप वोडाफोन यूजर हैं और आपका भी डेली डेटा लिमिट समाप्त हो गई है और आप कम पैसे में ज्यादा डेटा चाहते हैं तो 98 रुपये वाले वोडाफोन रीचार्ज पैक आपको जरूर पसंद आएगा।
इस Vodafone Data Pack में यूजर को 12GB डेटा की सुविधा तो मिलती है लेकिन एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एयरटेल और वोडाफोन के इन रीचार्ज प्लान्स में सबसे बड़ा अंतर वैलिडिटी का है।
300 रुपये से कम में Airtel का यह पैक देता है 50GB डेटा, जानें वैलिडिटी