Airtel 98 Plan, Airtel Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने Coronavirus Lockdown में अपने यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपने एक सस्ते एयरटेल प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Airtel ने अपने 98 रुपये वाले प्लान के डेटा बेनिफिट में बदलाव किया है, पहले यह प्लान कितने डेटा के साथ आता था और अब इस प्लान में आपको कितने डेटा मिलेगा, आइए आपको इस विषय में जानकारी देते हैं।

Airtel 98 Plan Details

बता दें कि 98 रुपये वाला यह एयरटेल का डेटा एड-ऑन पैक है। इस प्लान में यूजर्स को अब तक केवल 6GB डेटा ही मुहैया कराया जाता था लेकिन कोरोना लॉकडाउन में जब लोगों की डेटा की खपत बढ़ गई है तो कंपनी ने भी अपने इस प्लान के डेटा बेनिफिट में बदलाव किया है।

अब डेटा बेनिफिट में बदलाव के बाद यह प्लान Airtel यूजर को 12GB डेटा प्रदान करेगा, इसका मतलब यह हुआ कीमत पुरानी लेकिन डेटा दोगुना कर दिया गया है।

Airtel 98 Plan, Airtel Prepaid Plans: जानें, क्या हुआ बदलाव (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। पहले की तरह ही यह Airtel Prepaid Plan 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अगर 98 रुपये वाले एयरटेल प्लान की तुलना Vodafone 98 Plan और Reliance Jio 101 Plan से करें तो वोडाफोन का यह प्लान केवल 6GB डेटा देता है। वहीं, दूसरी तरफ रिलायंस जियो के 101 रुपये वाले एड-ऑन पैक में यूजर को एयरटेल की तरह ही 12GB डेटा दिया जाता है।

COVID-19 India Tracker Live: Corona के भारत में कितने मरीज, यहां मिलेगी आपको आधिकारिक जानकारी

Reliance Jio का नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 252GB डेटा के साथ और भी बहुत कुछ, जानें बेनिफिट्स और वैलिडिटी