Airtel Recharge Plans, Vodafone Recharge Plans: आप भी अपने लिए एक ऐसा प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं जिसमें ज्यादा डेटा मिलता हो तो हम आज आपको एयरटेल (Airtel Plans) और वोडाफोन (Vodafone Plans) के कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स की जानकारी देंगे जिनके साथ अधिक डेटा तो मिलता ही है, साथ ही अन्य बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। आइए अब आपको इन प्लान्स की कीमत, वैलिडिटी और बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।

Airtel 98 Plan Details

100 रुपये से कम में 28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान के साथ ज्यादा डेटा मिलता है। बता दें कि एयरटेल के 98 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर को 6GB डेटा दिया जाता है। गौर करने वाली बात वह यह है कि इस एयरटेल प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है।


Airtel Recharge Plan: जानें, एयरटेल प्लान के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

Airtel 379 Plan Details

379 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ 6GB डेटा दिया जाता है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 900 एसएमएस मिलते हैं।


Airtel Plans: जानें, एयरटेल प्लान के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम (Airtel Xstream App), विंक म्यूजिक, Shaw Academy का 4 हफ्तों का फ्री कोर्स, FASTag की खरीदी पर 150 रुपये का कैशबैक, फोन के लिए एंटीवायरस और फ्री हेलोट्यून का एक्सेस मिलता है।

Vodafone 379 Plan Details

379 रुपये वाले वोडाफोन प्लान के साथ 6GB डेटा मिलता है, इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 1000 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee 5) का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है।

Vodafone Plans: जानें, वोडाफोन प्लान के बारे में (फोटो- वोडाफोन डॉट इन)

64MP कैमरा वाला Redmi K30 Pro और Redmi K30 Pro Zoom Edition लॉन्च, जानें खासियतें

Work From Home Plan: Reliance Jio के इस प्लान में हर दिन मिलेगा 2GB डेटा, जानें वैलिडिटी