Reliance Jio ने पिछले महीने ऐलान किया कि दिवाली से देश में 5G Network मिलना शुरू हो जाएगा। अब देश की एक और बड़ी टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने दिसंबर 2023 तक सभी शहरी क्षेत्रों में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। इसके अलावा, एयरटेल का कहना है कि सभी मौजूदा सिम कार्ड पर ही 5G नेटवर्क काम करेगा।
बता दें कि पिछले महीने ही एयरटेल, वोडाफोन और जियो ने आने वाले महीनों में 5G नेटवर्क रोलआउट करने की जानकारी दी थी। अब एयरटेल ने साफ कर दिया है कि एक महीने के अंदर ग्राहकों को 5G कनेक्टिविटी मिलना शुरू हो जाएगी।
एयरटेल के इरादा साल 2022 के आखिर तक देश के सभी बड़े शहरों में 5G नेटवर्क रोलआउट करने का है। टेलिकॉम ऑपरेटर ने कहा कि साल 2023 के आखिर तक देश के सभी बड़े शहरी इलाकों में 5G उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं मार्च, 2024 तक देश के कस्बों और बड़े ग्रामीण इलाकों में भी 5G पहुंचा दिया जाएगा।
Airtel 5G Network
एयरटेल ने यह भी जानकारी दी है कि जिन ग्राहकों ने अपने सिम कार्ड को 4G पर अपग्रेड कर लिया है, उन्हें अब सिम अपग्रेड की जरूरत नहीं होगी क्योंकि ये सिम पहले से 5G सपोर्ट करते हैं। कंपनी का कहना है कि अगर आप अपने एरिया में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध होने की जानकारी चाहते हैं तो Airtel Thanks ऐप में जाकर अपने शहर और अपने फोन के बारे में जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि यह फीचर देश में 5G कनेक्टिविटी लाइव होने के बाद ही उपलब्ध होगा।
गौर करने वाली बात है कि 5G स्पेक्ट्रम बिडिंग प्रक्रिया के दौरान, एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये की बोली लगाई। और अगले चार सालों के लिए 8,312 करोड़ रुपये की किश्तें चुकाईं। एयरटेल, नोकिया, सैमसंग और एरिक्सन जैसे ब्रैंड के साथ मिलकर देश में 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर सेटअप करने के लिए काम कर रही है। ऐसा लगता है कि एयरटेल शुरुआत से 5जी इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टॉल हनीं करेगी बल्कि नॉन-स्टैंडअलोन 5G उपलब्ध कराएगी। वहीं Reliance Jio ने हाल ही में बताया था कि कंपनी Standalone 5G नेटवर्क रोलआउट करेगी जो ज्यादा स्पीड ऑफर करता है।
5जी नेटवर्क नीलामी में रिलायंस जियो सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी बनी। अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) में कंपनी ने कहा कि इस साल दिवाली के मौके पर अक्टूबर में देश के बड़े शहरों में 5G नेटवर्क रोलआउट कर दिया जाएगा।
