Airtel देश की सबसे बड़े टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। एयरटेल के पास प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों कैटिगिरी में कई ऐसे प्लान हैं जो किफायती दाम में बढ़िया फायदे ऑफर करते हैं। एयरटेल के पास Postpaid कैटिगिरी में 399 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ प्लान उपलब्ध हैं। इसके अलावा 499 रुपये वाला प्लैटिनम पोस्टपेड प्लान भी मिलता है। एयरटेल का 499 रुपये वाला यह प्लान प्राइम वीडियो और हॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

Airtel का 499 रुपये वाला पोस्डपेड प्लान

एयरटेल के 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल ऑफर की जाती है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 75GB हाई-स्पीड डेटा भी ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद ग्राहक से 2 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं। इस प्लान में 100 एसएमएस भी हर दिन मिलते हैं।

एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को बिना कोई् अतिरिक्त पैसे लिए Disney+ Hotstar Mobile Subscription और Amazon Prime Subscription भी ऑफर किया जाता है। ग्राहक 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार और 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम वीडियो की मेंबरशिप का फायदा ले सकते हैं।

Airtel के पास हैं 3 फैमिली पोस्टपेड प्लान

एयरटेल के पास इसके अलावा कई पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं। इनमें 399 रुपये, 999 रुपये, 1199 रुपये 1,599 रुपये के प्लान शामिल हैं। 399 रुपये वाला एकमात्र एयरटेल प्लान है जिसमें किसी तरह का कोई OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर नहीं किया जाता।

एयरटेल के 999 रुपये वले पोस्टपेड प्लान में कंपनी फैमिली मेंबर के लिए 2 फ्री ऐड-ऑन वॉइस कनेक्शन ऑफर करती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। यह प्लान भी 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार और 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप ऑफर करता है।

वहीं 1199 रुपये वाले एयरटेल प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 150 जीबी डेटा हर महीने ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। प्लान में नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए ऑफर किया जाता है।

वहीं 1599 रुपये वाले प्लैटिनम एयरटेल प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 250 जीबी डेटा हर महीने ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। इस प्लान में नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन, ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप और डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है।