Airtel Recharge Plan, Airtel Unlimited Calling Plan: आप भी यदि एयरटेल यूजर हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। वैसे तो एयरटेल के पास कई रीचार्ज प्लान्स हैं लेकिन ऐसा प्लान जो कम कीमत में ज्यादा डेटा समेत अन्य बेनिफिट्स के साथ आता हो, हम आज आपको इस विषय में ही जानकारी देंगे। हम आपको आज एयरटेल के ऐसे रीचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे जो आपको 75GB डेटा तो देगा ही लेकिन साथ ही कई अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

Airtel 499 Plan Details

499 रुपये वाला एयरटेल प्लान डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एंटरटेनमेंट तीनों ही चीजों के साथ आता है। जी हां, इस प्लान के साथ यूजर को 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ ही अमेजन प्राइम (Amazon Prime) मिलता है।

अमेजन प्राइम के अलावा ज़ी5 (Zee 5) और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप (Airtel Xstream) ऐप का फ्री एक्सेस दिया जाता है। केवल इतना ही नहीं, यूजर को इस प्लान के साथ हैंडसेट प्रोटेक्शन की भी सुविधा मिलती है। बता दें कि यह एयरटेल का पोस्टपेड प्लान है।

 Airtel 499 Plan, airtel plans

Airtel 499 Plan: जानें, वैलिडिटी और बेनिफिट्स (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

इसी रेंज में यदि देखा जाए तो एयरटेल के पास 449 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (Airtel 449 Plan) भी आता है। क्या इस प्लान में एयरटेल 499 रुपये वाले प्लान की तुलना में अधिक फायदा मिलता है, क्या आइए जानते हैं।

 Airtel 499 Plan, airtel plans
Airtel 499 Plan: जानें, वैलिडिटी और बेनिफिट्स (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

क्या Airtel 449 Plan में है ज्यादा फायदा?

इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है, प्लान के साथ यूजर को हर रोज 2GB डेटा मिलता है, इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्रीपेड प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक, Shaw Academy का चार हफ्ते का फ्री कोर्स, FasTag की खरीदी पर 150 रुपये का कैशबैक और फोन के लिए एंटीवायरस दिया जाता है।

Airtel का नया प्लान, 3GB डेटा के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री

COVID-19 India Tracker State-wise Status: Coronavirus का कहर जारी, आपके राज्य में कितने मरीज, ऐसे मिलेगी आधिकारिक जानकारी