Airtel vs Jio Postpaid Plan: देश की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल और जियो अपने ग्राहको के लिए अलग-अलग प्राइस कैटेगिरी में प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है भारती एयरटेल और रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां हैं। और अपने ग्राहकों को किफायती दाम पर कई तरह के प्लान उपलब्ध कराती हैं। एयरटेल का 449 रुपये और जियो का 349 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन प्लान ग्राहकों के बीच काफी पॉप्युलर हैं। लेकिन इनमें सबसे बेहतर वैल्यू कौन ऑफर करता है? चलिए आपको बताते हैं एयरटेल व जियो के इन पोस्टपेड प्लान के बारे में…
449 रुपये वाला एयरटेल पोस्टपेड प्लान
एयरटेल के 449 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS हर दिन मिलते हैं। इस प्लान में 50GB मंथली डेटा के साथ ही डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। जिसका मतलब है कि अगर सब्सक्रिप्शन साइकल खत्म होने पर डेटा बच जाता है तो वह अगले महीने में जुड़ जाएगा।
साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए? जानिए ऑनलाइन-ऑफलाइन शिकायत करने और ट्रैक करने का पूरा तरीका
इसके अलावा एयरटेल के प्लान में Airtel Xtreme Play का फ्री एक्सेस भी ऑफर किया जाता है। बता दें कि यह एक स्ट्रीमिंग सर्विस है यानी आपको एक सिंगल ऐप में ही 25 OTT प्लेटफॉर्म से ज्यादा का कॉन्टेन्ट उपलब्ध रहता है।
जियो का 349 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
349 रुपये वाले जियो पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100SMS हर दिन मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 30GB डेटा हर महीने मिलता है। 5G सब्सक्राइबर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा इस प्लान में ऑफर किया जाता है।
इस पोस्टपेड प्लान में JioTV और JioAICloud जैसी सर्विसेज फ्री मिलती हैं। जियोटीवी एक लाइव टीवी और ऑन-डिमांड कॉन्टेन्ट सर्विस है जबकि JioAICloud में 50GB क्लाउड स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, ग्राहक Jio Finance से जियो गोल्ड खरीदने पर दो प्रतिशत अतिरिक्त फायदा पा सकते हैं। नए JioHome कनेक्शन के लिए दो महीने का ट्रायल भी है।
जियो के इस पोस्टपेड प्लान में मिलने वाला एक और बड़ा फायदा ती महीने के लिए मिलने वाला JioHotstar सब्सक्रिप्शन है।
जियो का 349 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान एक किफायती ऑप्शन है और कम बजट वाले यूजर्स को आकर्षित कर सकता है। 3 महीने के लिए मिलने वाला जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन एक बड़ा फायदा है।
Airtel Rs. 449 vs Jio Rs. 349: कौन सा प्लान है बेहतर?
जियो के पोस्टपेड प्लान की कीतम 349 रुपये है। एयरटेल के प्लान से 100 रुपये सस्ता होने के बावजूद इस प्लान में ग्राहकों को बस थोड़ा कम मंथली डेटा मिलता है। एयरटेल के प्लान में 50 जीबी जबकि जियो के प्लान में 30 जीबी डेटा ग्राहकों को ऑफर किया जाता है। दोनों प्लान में एक जैसे कॉलिंग और SMS बेनेफिट ऑफर किए जाते हैं।
जहां Airtel अपने प्लान की अवधि तक Xstream Premium एग्रीगेटेड कंटेंट सर्विस का मुफ्त एक्सेस देता है। वहीं Jio अपने ग्राहकों को तीन महीने की JioHotstar मेंबरशिप ऑफर करता है।इन दोनों प्लेटफॉर्म पर कई अलग-अलग तरीके का OTT कंटेंट शामिल है। इसके अलावा, आपको Jio Gold खरीद पर 2% अतिरिक्त लाभ, 50GB JioAICloud स्टोरेज, और JioHome का दो महीने का फ्री ट्रायल भी मिलता है।
कुल मिलाकर कहें तो 349 रुपये वाले जियो पोस्टपेड प्लान में कीमत के लिहाज से बढ़िया बेनेफिट्स मिलते हैं।
