Airtel 399 vs Airtel 398 Plan: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के पास वैसे तो कई Prepaid Plans उपलब्ध हैं लेकिन हम आज आपको एयरटेल के 398 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान्स के बीच का अंतर बताएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इन Airtel Plans के बीच आपको डेटा और वैलिडिटी में अंतर देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लान्स से जुड़ी डिटेल्स…

Airtel Prepaid Plans: Airtel 399 Plan

399 रुपये वाले इस एयरटेल प्लान के साथ हर रोज 1.5GB डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

Airtel Recharge Plans: Airtel 398 Plan

398 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाता है। बता दें की ये Airtel Plan 28 दिनों की की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब इस प्लान में यूज़र्स को कुल 84GB डेटा मिलता है। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

अन्य बेनिफिट्स: दोनों ही प्लान्स के साथ यूजर को कुल 5 बेनिफिट्स ऑफर किए जाते हैं, जैसे की एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम (Airtel Xstream Premium), विंक म्यूज़िक, Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स, फ्री हेलोट्यून और FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक।

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Diwali Sale शुरू, Poco M2 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट

अंतर: इन एयरटेल प्लान्स के बीच सबसे बड़ा अंतर आपको डेटा और वैलिडिटी में देखने को मिलेगा। जी हां, 399 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है तो वहीं 398 रुपये वाले प्लान के साथ हर रोज 3 जीबी डेटा मिलता है। 399 रुपये वाला प्लान जहां 56 दिनों की वैधता के साथ आता है वहीं 398 रुपये वाले प्लान के साथ यूज़र को केवल 28 दिनों की वैधता ही मिलेगी।