Best Prepaid Plans under 350: Coronavirus के बाद से वर्क फ्रॉम होम का कल्चर शुरू हो गया है। एजुकेशन से लेकर एंटरटेंमेंट तक हो या फिर ग्रुप मीटिंग्स से लेकर ऑफिस के काम तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है और ऐसे में तेज़ी से डेटा की खपत बढ़ती जा रही है। हम आज 350 रुपये से कम में मिलने वाले Airtel और Reliance Jio के एक बेस्ट प्रीपेड प्लान की तुलना एक-दूसरे से करेंगे की बेनिफिट्स के लिहाज़ से कौन सा प्लान ज्यादा फायदे देता है।

Airtel Prepaid Plan

Airtel 349 Plan के साथ यूज़र्स को ना केवल हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है ब्लकि किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी है।

डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा अब बात करते हैं इस प्लान क साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की तो इस Airtel Prepaid Plan में एक या फिर दो नहीं बल्कि 6 अन्य बेनिफिट्स दिए जाते हैं।

Amazon Prime का फ्री एक्सेस दिया जाता है लेकिन इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन फीस की बात करें तो इसका मंथली प्लान 129 रुपये का तो वहीं वार्षिक प्लान 999 रुपये में आता है।

म्यूज़िक सुनने वालों को विंक म्यूजिक का एक्सेस, Airtel Xstream का भी एक्सेस बिना किसी शुल्क के मिलेगा। हेलोट्यून लगाने चाहते हैं तो अपने नंबर पर अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हेलोट्यून सेट कर सकते हैं।

Reliance Jio Recharge Plan

रिलायंस जियो के पास भी 350 रुपये से कम में एक शानदार प्लान मौजूद है जिसकी कीमत 349 रुपये है। Jio 349 Plan के साथ यूज़र्स को हर दिन 3 जीबी डेटा तो देता ही है लेकिन साथ ही जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स भी प्रदान करता है।

Vi Plan: 351 रुपये वाला नया प्लान, उठाएं 100GB हाई-स्पीड डेटा का मज़ा, जानें वैलिडिटी

इसके अलावा 349 रुपये वाले जियो प्लान (Jio Plans) के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, इसका मतलब यह प्लान कुल 84GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस मुहैया कराता है।

जो यूज़र्स प्लान के साथ OTT Apps का भी सब्सक्रिप्शन चाहते हैं उनके लिए एयरटेल का 349 रुपये वाला प्लान बेहतर हो सकता है। तो वहीं, जो लोग लिमिटेड एंटरटेंमेंट चाहते हैं उनके लिए जियो ऐप्स एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।