Airtel Recharge Plan: कम कीमत में चाहते हैं ज्यादा डेटा और फ्री कॉलिंग समेत ढेरों बेनिफिट्स वाला प्लान जो दे OTT Apps का भी फ्री एक्सेस तो हम आज आपको एक ऐसे ही Airtel Plan के बारे में जानकारी देंगे। यदि आप भी एयरटेल यूज़र हैं या फिर अपना मौजूदा नंबर एयरटेल में पोर्ट करवाने का विचार कर रहे हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है।
Airtel 349 Plan
349 रुपये वाले इस एयरटेल रीचार्ज प्लान के साथ यूज़र्स को ना केवल हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है ब्लकि किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी है।
ये तो हुए बात डेटा, कॉलिंग और एसएमएस की, आप सोच रहे होंगे की क्या ये प्लान अन्य बेनिफिट्स भी ऑफर करता है या फिर नहीं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस Airtel Prepaid Plan के साथ दो या फिर 3 नहीं बल्कि 6 अन्य बेनिफिट्स दिए जाते हैं।
वैलिडिटी
अब बात करते हैं 349 रुपये वाले इस एयरटेल प्लान के वैलिडिटी के बारे में। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, इसका मतलब यूज़र्स को इस प्रीपेड प्लान के साथ कुल 56GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है।
अन्य बेनिफिट्स
1) Amazon Prime का फ्री एक्सेस दिया जाता है लेकिन इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन फीस की बात करें तो इसका मंथली प्लान 129 रुपये का तो वहीं वार्षिक प्लान 999 रुपये में आता है।
2) म्यूज़िक सुनने वालों को विंक म्यूजिक का एक्सेस।
3) Airtel Xstream का भी एक्सेस बिना किसी शुल्क के मिलेगा।
4) हेलोट्यून लगाने चाहते हैं तो अपने नंबर पर अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हेलोट्यून सेट कर सकते हैं।

5) एक साल का Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स।
6) FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक भी शामिल है।