Airtel 2GB Data Plans: आप भी अगर एयरटेल यूजर हैं और आपकी डेटा खपत हर दिन कम से कम 2 जीबी है तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको एयरटेल के पास मौजूद उन Prepaid Plans के बारे में जानकारी देंगे जो प्रतिदिन 2 जीबी डेटा ऑफर करते हैं और जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है।

Airtel 298 Plan: 300 रुपये से कम में मिलने वाले इस प्लान के साथ यूजर को हर रोज 2 जीबी डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इसका मतलब यह Airtel Plan कुल 56 जीबी डेटा ऑफर करता है।

Airtel 349 Plan: 350 रुपये से कम में मिलने वाले इस Airtel Plan के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है, इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है। लेकिन इस प्लान की एक खास बात है और वह यह है कि इस प्लान के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ Amazon Prime का फायदा दिया जाता है।

Airtel 449 Plan: 450 रुपये से कम में मिलने वाले इस Airtel Prepaid Plan के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जाता है। इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में यूजर्स को कुल 112 जीबी डेटा मिलता है।

ऊपर बताए गए सभी Airtel Recharge Plans के साथ डेटा के अलावा एयरटले यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें- Zee 5 Premium के साथ आते हैं Vodafone Idea (Vi) और Airtel के ये प्रीपेड प्लान्स, देखें लिस्ट

अन्य बेनिफिट्स

इन सभी एयरटेल प्लान्स के साथ म्यूज़िक सुनने वालों के लिए विंक म्यूजिक, Airtel Xstream Premium, 1 साल का Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FasTag की खरीदी पर 100 रुपये का Cashback दिया जाता है।