Airtel के पास अपने ग्राहकों के लिए किफायती दाम में आने वाले कई प्लान मौजूद हैं। एयरटेल ग्राहकों को 1 जीबी, 2 जीबी, 2.5 जीबी, 3 जीबी डेटा हर दिन और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग वाले कॉम्बो प्लान मौजूद हैं। अगर आप एक ऐसा प्रीपेड प्लान चाहते हैं जो लंबे समय तक चले और बार-बार रिचार्ज का टेंशन ना हो। तो एयरटेल का 2,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बेस्ट है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है और इसमें बंपर डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। आपको बताते हैं एयरटेल के 2,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में सबकुछ…

Airtel 2999 rupees plan

एयरटेल के 2999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल है। एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। यानी कुल 730 हाई-स्पीड डेटा खर्च कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

इसके अलावा एयरटेल के इस 1 साल की वैलिडिटी वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा है। यानी ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के देशभर में लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन की भी सुविधा है।

इसके अलावा एयरटेल के 2,999 रुपये वाले प्लान में 3 महीने के लिए Apollo 24|7 सर्किल की सुविधा मिलती है। इस प्लान में फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music Free है।

इसके अलावा एयरटेल के पास 3,359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी मौजूद है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिन है। इसमें अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस जैसी सुविधाएं है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डेली डेटा ऑफर किया जाता है। एयरटेल के इस प्लान में 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।

Reliance Jio 299 rupees plan

एयरटेल के इस प्लान को जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान से टक्कर मिलती है। Jio के प्लान में 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग की भी सुविधा है।