Airtel Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने 199 रुपये वाले Prepaid Plan को रिवाइज कर दिया है। आप भी अगर एयरटेल यूजर हैं तो हमारी आज की यह खबर खास आप लोगों के लिए है, बता दें कि इस रीचार्ज प्लान के बेनिफिट्स में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है। आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कि इस प्लान में पहले और अब क्या-क्या बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
Airtel 199 Plan: टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, 200 रुपये से कम में मिलने वाले इस प्लान में अब यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है, याद करा दें कि पहले यह प्लान यूजर को केवल हर रोज 1 जीबी डेटा ही प्रदान करता था।
इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आ रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि एयरटेल के पास Airtel 249 Plan भी मौजूद है जो हर रोज 1.5 जीबी डेटा 28 दिनों की वैधता के साथ ऑफर करता है। यह प्लान सभी टेलीकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है।
लेकिन रिवाइज हुआ 199 रुपये वाला प्लान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक टेलिकॉम सर्किल में चुनिंदा नंबर्स के लिए है। इस प्लान में कुछ अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं जैसे कि हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, Airtel Xstream का सब्सक्रिप्शन।
Reliance Jio 199 Plan: 200 रुपये से कम में जियो का यह प्लान भी यूजर को हर दिन 1.5 जीबी डेटा ऑफर करता है और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। अब हाल ही में Jio ने IUC चार्ज को खत्म करते हुए अपने यूजर को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देनी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Mi 10i 5G होगा 5 जनवरी को भारत में लॉन्च, मिलेगा ये दमदार प्रोसेसर, जानें क्या होगा इसमें खास
याद करा दें कि पहले केवल जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी तो वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए मिनट्स दिए जाते थे। इसके अलावा हर रोज 100 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं और यह प्लान Jio Cinema समेत अन्य जियो एप्स के फ्री एक्सेस के साथ आता है।
