Airtel Recharge Packs, Airtel Xstream: आप भी ऐसे सस्ते प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं जो अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मुहैया कराता हो तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। वैसे तो Airtel के पास अलग-अलग कीमत वाले प्लान्स हैं लेकिन हम आज आपको एयरटेल के पांच सस्ते प्लान्स की जानकारी देंगे।

Airtel 19 Plan

पहला सबसे सस्ता एयरटेल प्लान 19 रुपये का है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की है, लेकिन इस प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा भी मुहैया कराया जाता है।

Airtel Recharge Plans:
Airtel Recharge Plans: जानें, एयरटेल प्लान्स के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

बता दें कि एयरटेल के इस 19 रुपये वाले प्लान के साथ 200 एमबी डेटा दिया जाता है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ कॉलिंग और डेटा की ही सुविधा तो है लेकिन इस प्लान के साथ एसएमएस नहीं दिए जाते हैं।

Airtel 149 Plan

एयरटेल का दूसरा सबसे सस्ता प्लान है 149 रुपये का। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह प्लान डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस तीनों ही सुविधा प्रदान करता है।

Airtel Recharge Plans:
Airtel Recharge Plans: जानें, एयरटेल प्लान्स के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

इस प्लान के साथ एयरटेल यूजर को 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ 300 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ विंक म्यूजिक (Wynk Music), Airtel Xstream App का एक्सेस और अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हैलो ट्यून की सुविधा दी जाती है।

Airtel 179 Plan

एयरटेल के तीसरे सबसे सस्ते प्लान की कीमत 179 रुपये है। यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, यह प्लान 149 रुपये वाले प्लान के समान ही बेनिफिट्स देता है। इस एयरटेल प्लान के साथ बेनिफिट्स तो 149 रुपये वाले ही हैं लेकिन 2 लाख रुपये की लाइफ इंश्योरेंस का फायदा इस प्लान को खास बनाता है।

Airtel Recharge Plans
Airtel Recharge Plans: जानें, एयरटेल प्लान्स के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

Airtel 219 Plan

अगर कोरोना वायरस (Coronavirus in India) लॉकडाउन में हर दिन डेटा वाला प्लान चाहते हैं तो बता दें कि 219 रुपये वाले इस प्लान के साथ यूजर को प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता है।

इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

Airtel Recharge Plans
Airtel Recharge Plans: जानें, एयरटेल प्लान्स के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

इसका मतलब यह हुआ कि यह प्लान कुल 28GB डेटा के साथ आता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम ऐप, विंक म्यूजिक, अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हैलो ट्यून की सुविधा दी जाती है।

Airtel 249 Plan

यदि आप ऐसा प्लान चाहते हैं जिसके साथ हर रोज 1.5GB डेटा मिले तो बता दें कि 249 रुपये वाले इस प्लान के साथ आपको इसकी सुविधा मिलती है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।

Airtel Recharge Plans
Airtel Recharge Plans: जानें, एयरटेल प्लान्स के बारे में (फोटो- एयरटेल डॉट इन)

प्लान की वैधता 28 दिनों की है, इसका मतलब यह प्लान कुल 42GB डेटा के साथ आता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ Shaw Academy का चार हफ्तों का कोर्स, एयरटेल एक्सट्रीम का एक्सेस, विंक म्यूजिक, अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हैलो ट्यून की सुविधा मिलती है।

Tips & Tricks: Facebook पर पसंद आई वीडियो को ऐसे करें WhatsApp पर शेयर

Reliance Jio दे रही इन प्लान्स के साथ 1076GB तक डेटा, इन यूजर्स को होगा फायदा