Airtel के पास डेटा, वॉइस, अनलिमिटेड कॉम्बो, एसटीडी जैसी कैटिगिरी में प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। एयरटेल के डेटा पैक की कीमत 19 रुपये से शुरू होती है। अगर आप एक ऐसे डेटा प्लान की तलाश में हैं जिसकी कीमत कम हो और पूरे महीने भर की वैलिडिटी मिले तो आप एयरटेल के 181 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं। Airtel Data Pack में शामिल इस प्लान को कंपनी पूरे 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ऑफर करती है। जानें एयरटेल के इस प्रीपेड डेटा पैक के बारे में सबकुछ…

Airtel का 181 रुपये वाला रिचार्ज पैक

  • एयरटेल के 181 रुपये वाला रिचार्ज Data Pack की कैटिगिरी में आता है। एयरटेल के इस डेटा पैक में 1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। पैक की वैलिडिटी 30 दिन है। यानी ग्राहक सिर्फ 181 रुपये में 30 जीबी डेटा का खर्च कर सकते हैं। डेटा टैरिफ में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद कंपनी 1MB के लिए 50 पैसे वसूल करती है।
  • बता दें कि एयरटेल के पास इसके अलावा भी कई डेटा पैक मौजूद हैं। इन पैक की कीमत 11 रुपये से शुरू होती है।
  • एयरटेल के सबसे महंगे डेटा पैक की कीमत 301 रुपये है। इस प्लान में 50 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यह रिचार्ज Active Bundle और Smart Pack Users के लिए उपलब्ध है। इस पैक में Wynk Music Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

148 रुपये वाले एयरटेल डेटा पैक की बात करें तो इसकी वैलिडिटी मौजूदा प्लान जितनी ही होती है। इस प्लान में कुल 15 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए Xstream Mobile Pack मुफ्त ऑफर किया जाता है।

वहीं 118 रुपये वाले एयरटेल डेटा प्लान में ग्राहकों को कुल 12 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी मौजूदा प्लान जितनी होती है।

  • 108 रुपये वाला एयरटेल डेटा पैक काफी फायदेमंद प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी मौजूद प्लान जितनी होती है। इस प्लान में 6 जीबी डेटा मिलता है। लेकिन ग्राहकों को कंपनी प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन (Prime Video Moble Edition) इस प्लान में 30 दिनों के लिए ऑफर करती है। एयरटेल का यह डेटा पैक फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूजिक फ्री सुविधा के साथ आता है।
  • वहीं 98 रुपये वाला एयरटेल डेटा प्लन 5 जीबी डेटा ऑफर करता है। यह प्लान सभी Activs Bundle और Smart Pack यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस प्लान में Wynk Music Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
  • 58 रुपये वाले एयरटेल प्लान में कंपनी 3 जीबी डेटा देती है। इस प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहकों से 50 पैसे प्रति एमबी के तौर पर लिए जाते हैं।
  • 19 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह डेटा पैक 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 1 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।