Airtel देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। Reliance Jio के आने के बाद एयरटेल को अपने रिचार्ज पैक की कीमतें कम करनी पड़ीं और कंपनी ने किफायती दाम में डेटा और कॉल रिचार्ज पैक उपलब्ध कराए। अगर आप एयरटेल ग्राहक हैं या फिर आप एयरटेल सिम को ऐक्टिव रखना चाहते हैं लेकिन डेटा की जरूरत आपको नहीं है तो आप एयरटेल के 1,799 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं। आपको बताते हैं एयरटेल के 1,799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में सबकुछ…

1799 रुपये वाला एयरटेल प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 1,799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्रीपेड पैक में ग्राहकों को 24 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। अगर आप अपने सिम कार्ड को ऐक्टिव रखना चाहते हैं और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा चाहते हैं तो यह रिचार्ज प्लान पर्फेक्ट है। एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाती है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा प्लान में 3600 एसएमएस भी फ्री ऑफर किए जाते हैं।

एयरटेल के इस प्रीपेड पैक में कई दूसरे फायदे भी मिलते हैं। इनमें Apollo 24|7 Circle की 3 महीने के लिए सुविधा, फास्टैग रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music Free मिलता है।

अगर तुलना करें रिलायंस जियो से तो जियो के पास सालाना वैलिडिटी वाले सभी प्लान 2500 रुपये से ऊपर हैं। रिलायंस जियो के पास 2,545 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है जिसकी वैलिडिटी 336 दिन है। वहीं 2879 रुपये वाला प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। लेकिन रिलायंस जियो के इन प्लान में क्रमशः 1.5 जीबी और 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस भी हर दिन इन प्लान में मिलते हैं।

जियो के ये दोनों प्लान जियोटीवी, जियोसिक्योरिटी, जियोक्लाउड और जियोसिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं।