Airtel Recharge Plans, Airtel Plans: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के पास अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कुछ ऐसे रीचार्ज प्लान्स उपलब्ध हैं जिनके साथ यूजर्स को डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा भी कई ऐसे बेनिफिट्स दिए जाते हैं जो यूजर के लिए फायदेमंद हैं। एयरटेल के पास ऐसे 3 प्रीपेड प्लान्स हैं जिनके साथ लाइफ इंश्योरेंस कवर तो मिलता ही है लेकिन साथ ही एक और ऐसा बेनिफिट मिलता है जो आपके बेहद काम आ सकता है।
Airtel 179 Plan Details
179 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा के अलावा 300 एसएमएस की सुविधा तो मिलती ही है लेकिन अन्य बेनिफिट्स इस प्लान को और भी खास बनाते हैं।

इस प्लान के साथ यूजर को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से 2 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाता है। इस रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यह प्लान एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xstream), फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक एक्सेस के साथ आता है।
Airtel 279 Plan Details
279 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ हर रोज 1.5GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के अलावा कई अन्य बेनिफिट्स भी हैं जो इस प्लान को और भी खास बनाते हैं। इस प्लान के साथ यूजर को एचडीएफसी लाइफ की तरह से 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है।

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xstream) का एक्सेस, फ्री हेलोट्यून, Shaw Academy का चार हफ्तों का फ्री कोर्स और FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक भी शामिल है।
Airtel 349 Plan Details
349 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी बेशक 28 दिनों की है लेकिन इस प्लान के साथ यूजर को हर दिन 2GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अन्य नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 28 दिनों तक Amazon Prime का भी एक्सेस दिया जाता है।

अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xstream) का एक्सेस, फ्री हेलोट्यून, Shaw Academy का चार हफ्तों का फ्री कोर्स और FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक भी शामिल है।
Airtel Digital TV: लॉकडाउन के दौरान ये चार प्लेटफॉर्म सर्विस चैनल्स देखें फ्री
एक बिल में मिलेंगी Airtel की ये तीनों सुविधाएं, जानें डिटेल्स