स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर एयरसेल ने एक स्‍पेशल ऑफर दिया है। Aircel KaAzaadi Offer के तहत 15 अगस्‍त के दिन 123 का रिचार्ज करवाने के बाद अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलेगी। फ्री कॉलिंग सिर्फ लोकल नेटवर्क पर मिलेगी। इस ऑफर की वैलिडिटी सिर्फ एक दिन है। कस्‍टमर अनलिमिटेड डाउनलोडिंग, लाइव वीडियो स्‍ट्रीमिंग, एचडी कंटेंट ब्राउजिंग, गेमिंग और अनलिमिटेड टॉक टाइम की फैसिलिटी हासिल कर सकेंगे।

बता दें कि सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने भी हाल ही में एक ऐसा ऑफर दिया था। इसके तहत 15 अगस्‍त को पूरे भारत में किसी भी सर्विस प्रोवाइडर के मोबाइल या लैंडलाइन नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल्‍स की जा सकेगी। चूंकि अभी स्‍वतंत्रता दिवस में तीन दिन बाकी हैं, इसलिए कुछ अन्‍य सर्विस प्रोवाइडर्स की ओर से ही दूसरे धमाकेदार ऑफर मिल सकते हैं। रिलायंस जियो के बाजार में उतरने की वजह से टेलिकॉम कंपनियों में खलबली मची हुई है। एयरटेल ने हाल ही में ब्रॉडबैंड यूजर्स को 5 जीबी एक्‍स्‍ट्रा डेटा का ऑफर देने का एलान किया है। दूसरी कंपनियां भी ऐसा ही कदम उठा सकती हैं।

एयरसेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुपम वासुदेव ने कहा, ‘आजादी ऑफर के जरिए हम कीमतों के बैरियर को हटा रहे हैं। इसकी जगह पर हम कस्‍टमर्स को अनलिमिटेड फायदे दे रहे हैं। स्‍पेशल ऑफर के जरिए कस्‍टमर्स को मोबाइल बिल की चिंताओं से आजादी मिलेगी। वे पूरे एक दिन म्‍यूजिक, मूवी, सोशल नेटवर्किंग, चैटिंग, एचडी कंटेंट शेयरिंग और बातें कर सकेंगे।’

READ ALSOAirtel यूजर्स को हर महीने मिल सकता है 5 GB फ्री डेटा, यह है तरीका