लोक प्रसारक आकाशवाणी दुनिया भर में बलूची भाषा जानने वालों तक पहुंचने के लिए एक वेबसाइट और मोबाइल एप शुरू करने की योजना बना रहा है। सूत्रों ने बताया कि बलूची वेबसाइट और मोबाइल एप इस सप्ताह के अंत में शुरू किये जाने की संभावना है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘आकाशवाणी हर दिन घंटे भर का बलूची कार्यक्रम प्रसारित करता है जिसमें समाचार भी होता है। यह सेवा 1947 में शुरू हुयी थी और पाकिस्तान में यह भाषा बोलने वालों तक इसकी पहुंच है।’’
उन्होंने कहा , हालांकि ऐसा महसूस किया गया कि एक वेबसाइट और मोबाइल एप से इन कार्यक्रमों को वैश्विक स्तर पर खासकर बलूची भाषायी लोगों के बीच लोकप्रियता मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में बलूचिस्तान और पीओके के लोगों पर पाकिस्तानियों के अत्याचार के मुद्दे को उठाने की पृष्ठभूमि में आकाशवाणी द्वारा वेब सेवा शुरू की जा रही है। इससे पहले डीडी न्यूज ने बलूच रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रह्मदाग बुग्ती के साक्षात्कार के लिए एक टीम को जिनीवा भेजा था।