दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण चिंताजनक स्तर तक बढ़ गया है। वायु गुणवत्ता काफी खराब है और स्थिति ये है कि दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी गई है और बच्चों के स्कूल 5 नवंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि प्रदूषण की यह समस्या इस साल की ही नहीं है बल्कि हर साल दिल्लीवासियों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है। यही वजह है कि आज के समय में दिल्ली जैसे शहरों में एयर प्यूरीफायर भी एक जरुरत बनकर उभरा है। चूंकि अभी एयर प्यूरीफायर के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि एयर प्यूरीफायर खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है।

CADR: CADR का मतलब क्लीन एयर डिलीवर रेट है, जो कि एयर प्यूरीफाई को कैलकुलेट करने का इंटरनेशनल स्टैंडर्ड है। CADR की मदद से ही यह पता लगाया जा सकता है कि एयर प्यूरीफायर कितनी जल्दी घर की हवा साफ करने में सक्षम है। आसान भाषा में कहें तो जितना एयर प्यूरीफायर का CADR ऊंचा होगा, वह प्यूरीफायर उतनी ही तेजी से हवा साफ कर सकता है।

फिल्ट्रेशन सिस्टमः फिल्ट्रेशन सिस्टम किसी भी एयर प्यूरीफायर में काफी अहम है। अधिकतर प्यूरीफायर में त्रि-स्तरीय फिल्टर सिस्टम आता है, जिसमें प्री फिल्टर, हेपा फिल्टर और कार्बन फिल्टर शामिल होते हैं। कुछ प्यूरीफायर में ये फिल्टर एक साथ आते हैं, तो कुछ में अलग-अलग आते हैं। इन फिल्टर्स को अलग-अलग कर बदला भी जा सकता है।

पॉल्यूशन इंडीकेटरः कई शुरुआती स्तर के एयर प्यूरीफायर में एयर क्वालिटी बताने के लिए एलईडी इंडीकेटर आते हैं। हालांकि अब नए एयर प्यूरीफायर में डिजिटल डिस्पले आ रहे हैं, जिनमें कमरे की एयर क्वालिटी दिखायी देती है। ऐसे में डिस्पले में देखकर एयर प्यूरीफायर की स्पीड को जरुरत के मुताबिक कम या ज्यादा किया जा सकता है।

रिमोट कंट्रोलः एयर प्यूरीफायर के शुरुआती मॉडल्स में रिमोट की सुविधा नहीं मिलती है और एयर प्यूरीफायर को ऑपरेट करने के लिए उठकर जाना पड़ता है। लेकिन अब नए एयर प्यूरीफायर में रिमोट की सुविधा मिल रही है और एक जगह बैठकर ही एयर प्यूरीफायर को ऑपरेट किया जा सकता है।

फिल्टर रिप्लेसमेंट की सुविधाः जिन एयर प्यूरीफायर में फिल्टर रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलती है, वो अपेक्षाकृत ज्यादा बेहतर होते हैं। दरअसल फिल्टर के खराब होने पर उसे रिप्लेस कर एयर प्यूरीफायर को आगे भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन जिन प्यूरीफायर में फिल्टर रिप्लेसमेंट की सुविधा नहीं है, उनमें फिल्टर के खराब होने पर प्यूरीफायर को ही बदलना पड़ता है। इसके साथ ही कमरे के साइज के हिसाब से भी एयर प्यूरीफायर का चुनाव करना चाहिए।