Air Pollution in Delhi-NCR:दिवाली के खत्म होते ही राजधानी दिल्ली-NCR समेत आसपास की जगहें गंभीर प्रदूषण (Air Pollution) की चपेट में हैं। आबोहवा खराब है और जिसका असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। Central Pollution Control Board data के अनुसार, 31 अक्टूबर को दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी (Air Quality) बेहद गंभीर कैटिगिरी में पहुंच गई है और आने वाले हफ्तों में यह बेहद खराब होगी। बच्चों और बुजुर्गों को इससे सबसे ज्यादा खतरा है। खराब हवा के चलते अस्थमा, सांस से जुड़ी समस्याओं के अलावा एलर्जी और दूसरी बीमारियां भी बढ़ती हैं।

अगर आप अपने घर में शुद्ध और साफ हवा चाहते हैं तो Air Purifier एक बढ़िया ऑप्शन है। हम आपको बता रहे हैं उन एयर प्यूरिफायर के बारे में जिनकी कीमत 15000 रुपये से 3000 रुपये के बीच है। इन एयर प्यूरिफायर को आराम से घर में फिट किया जा सकता है। जानें बाजार में मौजूद टॉप-5 एयर प्यूरिफायर के बारे में…

Philips High Efficiency Air Purifier – AC2887/20: 14,999 रुपये

सिर्फ एक बटन के दबाने से ही यह एयर प्यूरिफायर इनविजिबल (ना दिखने वाले) वायरस और सूक्ष्म वायु प्रदूषकों को फिल्टर कर देता है। ताकि आपके घर की हवा साफ और सुरक्षित हो सके। कंपनी का कहना है कि यह प्यूरिफायर 99.9 प्रतिशत वायरस और ऐरोसॉल को हवा से निकाल फेंकता है। यह प्यूरिफायर तेजी से प्रभावी काम करता है। इसका श्रेय 333 m³/h के क्लीन एयर डिलीवरी रेट (CADR) को जाता है।

Dyson Pure Cool Link Air Purifier: 27,900 रुपये

डायसन का यह किफायती प्योर कूल लिंक एयर प्यूरिफायर पीएम 0.1 जैसे छोटे डस्ट, पॉलेन, छोटे धूल कण, बैक्टीरिया, VOCs समेत प्रदूषकों और वायरसों को 99.95 प्रतिशत तक खत्म कर देता है। यह प्यूरिफायर मल्टी-फंक्शनल है। दो इंटेलिजेंट सेंसर के साथ यह एयर प्यूरिफायर लगातार एयर क्वालिटी बदलने पर मॉनिटरिंग करके रिएक्ट करता है। कंपनी का कहना है कि Air Multiplier टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह इकलौता प्यूरिफायर है। इसे वाई-फाई से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

Coway AirMega 200 (AP-1018F): 21,900 रुपये

एयरमेगा 200 एक छोटे कमरे के लिए बढ़िया प्यूरिफाइंग ऑप्शन है। इसमें प्री फिल्टर, कार्बन फिल्टर, ग्रीन ट्रू हेपा फिल्टर मिलते हैं। यह कमरे की एयर क्वालिटी की पहचान कर एयर पॉल्यूशन के अमाउंट के हिसाब से ऑपरेशन मोड में स्विच हो जाता है। इसका मतलब है कि आप बिना टेंश के रह सकते हैं और यह प्यूरिफायर अपने आप बिजली की खपत को ऑप्टिमाइज़ कर शुद्ध हवा देता है।

KENT Alps Air Purifier: 14,299 रुपये

KENT Alps Air Purifier को इनडोर में एयर क्वालिटी को बेहतर करने के लिए एडवांस फीचर के साथ पेश किया गया है। यह हवा में ना दिखने वाले बैक्टीरिया, वायरस, हवा प्रदूषण और कीटाणुओं को खत्म कर साफ और ताजी हवा देता है। एडवांस्ड HEPA Technology 2.5PM को हटाती है। एयर प्यूरिफायर को इन-बिल्ट आयनाइज़र के साथ डिजाइन किया गया है जो बेहतर ताजी हवा देता है जबकि इसका ऐक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर बदबू को तेजी से भगाता है।

Mi Air Purifier 3: 9,998 रुपये

True HEPA फिल्टर के साथ आने वाला शाओमी मी एयर प्यूरिफायर OLED टच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें रियल टाइम PM2.5 कन्सन्ट्रेशन, टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी, वाई-फाई कनेक्शन और वर्किंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस प्यूरिफायर को Smart ऐप कंट्रोल के जरिए चलाया जा सकता है। मी एयर प्यूरिफायर गूगल असिस्टेंट और ऐमजॉन एलेक्सा सपोर्ट करता है।