Air India ‘One India’ Sale: एयर इंडिया ने आज (7 सितंबर 2025) अपनी ‘वन इंडिया’ प्रमोशनल सेल की घोषणा की है। इसका उद्देश्य भारत से यूरोप जाने वाले यात्रियों को आकर्षक फ्लैट किराया ऑफर करना है। एयर इंडिया की यह सेल खासतौर पर भारत से यूरोप जाने की चाह रखने वाले उन यात्रियों के लिए है जिन्हें किफायती हवाई टिकट की चाहत रहती है।
‘वन इंडिया’ सेल के साथ यूजर्स अपने सफर की आसान प्लानिंग कर सकते हैं। और एयर इंडिया के व्यापक नेटवर्क के जरिए सुगम कनेक्टिविटी ऑफर करती है। एयर इंडिया का कहना है कि इसका मकसद भारतीय यात्रियों को यूरोप के शहरों, सांस्कृतिक धरोहरों और खूबसूरत डेस्टिनेशंस को एक ही किफायती किराए पर एक्सप्लोर करने का मौका देना है।
लिमिटेड समय के लिए शुरू हुई इस सेल में एयर इंडिया के किसी भी घरेलू नेटवर्क से लेकर यूरोप के किसी भी गेटवे तक लागू होती है। इसका मतलब यह है कि वाराणसी से दिल्ली होकर मिलान का राउंड-ट्रिप किराया उतना ही होगा जितना दिल्ली से मिलान का राउंड-ट्रिप किराया।
ऑल-इन्क्लूसिव राउंड-ट्रिप किराया
यूरोप के किसी भी डेस्टिनेशन के लिए:
इकोनॉमी क्लास – 47,000 रुपये
प्रीमियम इकोनॉमी (सिलेक्टेड रूट्स पर) – 70,000 रुपये
बिजनेस क्लास – 1,40,000 रुपये
लंदन (हीथ्रो) के लिए:
इकोनॉमी क्लास – 49,999 रुपये
प्रीमियम इकोनॉमी – 89,999 रुपये
बिजनेस क्लास – 1,69,999 रुपये
अतिरिक्त फायदे
इस प्रमोशनल सेल के तहत बुक किए गए हर टिकट पर एक बार फ्री डेट चेंज की सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रियों को यात्रा प्लानिंग में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और मानसिक सुकून मिलेगा।
महाराजा क्लब मेंबर्स के लिए ज़ीरो कन्वीनियंस फीस
महाराजा क्लब मेंबर्स को ज़ीरो कन्वीनियंस फीस मिलेगी। अगर वे एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते हैं तो इस स्पेशल सेल फेयर के साथ और बचत कर पाएंगे।
वेब और महाराजा क्लब एक्सक्लूसिव सेल का पहला दिन
‘वन इंडिया’ सेल सबसे पहले 7 सितंबर 2025 को केवल एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी। इसके बाद यह ऑफर 8 सितंबर से 11 सितंबर 2025 तक सभी चैनलों पर मिलेगा- जिनमें ट्रैवल एजेंट्स, एयर इंडिया के एयरपोर्ट टिकटिंग ऑफिस और कस्टमर कॉन्टैक्ट सेंटर शामिल हैं।
सीटें सीमित हैं और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी। यह सेल फेयर 31 मार्च 2026 तक की यात्रा के लिए लागू होंगे। यात्री, जिनमें महाराजा क्लब मेंबर्स भी शामिल हैं, प्रोमो कोड FLYAI का इस्तेमाल कर प्रति यात्री ₹3,000 तक की बचत कर सकते हैं।