ताइवान की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी एसर ने ‘द प्रीडेटर नोटबुक’ नाम से कर्व्ड स्क्रीन वाला दुनिया का पहला लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि स्क्रीन में इस नए प्रयोग से वीडियो गेम खेलने का आनंद और बढ़ जाएगा। इससे पहले बहुत सारी कंपनियां कर्व्ड स्क्रीन के साथ टीवी सेट्स लांच कर चुकी हैं।

कुछ अन्य इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों जैसे, सैमसंग, लेनेवो, डीजेआई, सोनी और हुवावे की भी इस हफ्ते जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित होने वाले आईएफए टेक्नॉल्जी शो के दौरान नई तकनीक से लैस लैपटॉप्स लॉन्च करने की योजना है। ‘द प्रीडेटर नोटबुक’ लैपटॉप की स्क्रीन का साइज एक सामान्य लैपटॉप की तुलना में बहुत बड़ा है लेकिन, स्क्रीन के शेप के कारण कंपनी इसके दुनिया का पहला लैपटॉप होने का दावा कर रही है।

कंपनी के यूरोपीय मामलों के प्रमुख जॉन मिडेमा ने कहा, ‘इस लैपटॉप के स्क्रीन का कर्वेचर (वक्रता) आंखों के अनुकूल है। इससे आंखों के सामने व्यू अच्छा दिखता है।’ उन्होंने आगे कहा कि कर्व्ड स्क्रीन की वजह से कम्प्यूटर गेम का आनंद और बढ़ जाएगा। गेम के दौरान दुश्मन को स्पॉट करना आसान होगा और रेसिंग गेम्स के दौरान रियर व्यू मिरर देखना ज्यादा सुखद होगा। एसर के प्रीडेटर नोटबुक में अल्ट्रा-वाइड एस्पेक्ट रेशियो फीचर दिया गया है जो वीडयो गेम लवर्स को लुभा सकता है। इसमें आइ-ट्रैकिंग टेक्नॉल्जी दी गई है जिसे स्वीडन की कंपनी टॉबी ने विकसित किया है।

Read Also: यहां मिलेगा रिलायंस जियो 4जी का नया सिम, इन स्‍टेप्‍स को करना होगा फॉलो

कर्व्ड स्क्रीन का इस्तेमाल सिनेमा हाल में किया जाता है। करीब तीन साल पहले टीवी सेट्स में भी कर्व्ड स्कीन का इस्तेमाल होता रहा है। सैमसंग इस तकनीक का बहुत हिमायती रहा है। इसके दो सबसे महंगे टीवी सेट्स कर्व्ड स्क्रीन के साथ ही आते हैं। कुछ अन्य कंपनियों ने भी इस तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू किया था लेकिन, बाद में उन्होंने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया।