Acer Google Smart TV Lineup 2023 Launched: Indkal Technologies ने भारत में Acer ब्रैंड के तहत नए Google TV लॉन्च कर दिए हैं। लेटेस्ट लॉन्च के तहत कंपनी ने O, H, G, I, V और W सीरीज के नए टीवी पेश किए हैं। फ्लैगशिप O Series में OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलती है और इस सीरीज में कंपनी ने 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन वेरियंट उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि V-Series में कंपनी ने देश में किफायती QLED टीवी भी लॉन्च किए हैं। आपको बताते हैं एसर के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Acer Google Smart TV Lineup 2023 Features
एसर ने O Series के फ्लैगशिप टीवी मॉडल को OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कराया है। 55 और 65 स्क्रीन टीवी में 60W स्पीकर सिस्टम दिया गया है।
V-Series को लेकर एसर का दावा है कि QLED TV को किफायती दाम पर लाया गया है। हालांकि, अभी तक कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। इस सीरीज में 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज़ में टीवी मिलते हैं। लेकिन कंपनी ने 32 इंच वेरियंट भी पेश किया है। 32 इंच टीवी एंट्री-लेवल मॉडल है यानी अगर आप कम दाम में टीवी चाहते हैं तो यह पर्फेक्ट ऑप्शन है।
I और G-Series में कंपनी ने बजट दाम में डिवाइस उपलब्ध कराए हैं। इनमें MEMC, डॉल्बी एटमस, डॉल्बी विज़न, UHD अपस्केलिंग और ‘हाई-ऐंड ब्राइटनेस एंड कंट्रास्ट’ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। I-Series के 32 इंच और 40 इंच स्मार्ट टीवी में 16 जीबी स्टोरेज दी गई है।
H-Series स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसमें 76W स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा, एसर का कहना है कि टीवी में बेहतरीन साउंड सिस्टम मिलेगा।इसके अलावा W-Series में कंपनी ने प्रीमियम QLED टीवी पेश किए हैं।
एसर के सभी स्मार्ट टीवी Google TV के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि इन टीवी में बेहतरीन ऑडियो सेटअप मिलेगा। 2023 में आए एसर के सभी टीवी में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, HDMI 2.1 पोर्ट, यूएसबी 3.0 और 2-वे ब्लूटूथ 5.0 व डॉल्बी एटमस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।
Acer Google Smart TV Lineup 2023 Price
इंडकाल टेक्नोलॉजी ने अभी तक एसर गूगल स्मार्ट टीवी लाइनअप 2023 मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है। I-Series के एसर स्मार्ट टीवी को 6 जून से अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अभी तक कंपनी ने दूसरे स्मार्ट टीवी की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है।
