Acer H PRO TVs Launched: एसर ने भारत में अपनी Acer H Pro Series के नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। नए Smart TVs को पिछले साल लॉन्च हुए H-Series TV के अपग्रेड के तौर पर उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन के मौके पर देश में 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन वाले तीन टीवी पेश किए हैं। इन सभी एसर टीवी में एलईडी बैकलाइटिंग के साथ 4K रेजॉलूशन LCD पैनल, पतले बेज़ल के साथ फ्रेमलेस डिजाइन और Google TVV जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें एसर के इन नए टीवी की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…

Acer H PRO TVs कीमत

एसर एच प्रो 43-इंच स्मार्ट टीवी को देश में 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि एसर एच प्रो 50 इंच स्मार्ट टीवी का दाम 32,999 रुपये है। वहीं 55 इंच स्मार्ट टीवी को 38,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।

इन तीनों टीवी को कंपनी ने ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और क्रोमा पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। यूजर्स SBI, ICICI और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 1750 रुपये लिमिटेड-पीरियड डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Acer H PRO Series TV स्पेसिफिकेशन्स

एसर एच प्रो टीवी को 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन में उपलब्ध कराया गया है। तीनों टीवी में स्क्रीन साइज़ को छोड़कर सारे स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। इन टीवी को स्टैंडर्ड 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलती है। लेटेस्ट एसर टीवी को Google TV बेस्ड Android 11 के साथ उपलब्ध कराया गया है। इनमें फ्रेमलेस डिजाइन दिया गया है। ये टीवी 4K UHD रेजॉलूशन VA-LCD पैनल और LED बैकलाइटिंग के साथ आते हैं। डिस्प्ले डॉल्बी विज़न सर्टिफाइड है और इसकी पीक ब्राइटनेस 380 निट्स है।

Acer H PRO Series के तीनों टीवी मॉडल में सभी ऐंड्रॉयड टीवी ऐप्स के साथ बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट दिया गया है। इस टीवी में MEMC सपोर्ट भी दिया गया है जो स्मूथ फ्रेम रेट ऑफर करने में मदद करता है। तीनों नए एसर टीवी की सबसे अहम खासियत है इनमें दिया गया साउंड सिस्टम। नए टीवी में डॉल्बी एटमस सर्टिफिकेशन के साथ 76W Pro स्पीकर्स दिए गए हैं। एसर ने इन टीवी में बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए स्पीकर में डुअल-एम्पलिफायर और डुअल-ट्वीटर डिजाइन मौजूद है।

एसर एच प्रो टीवी में ARM Cortex-A55 कोर के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इन स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। इन टीवी में इंटरनेट के लिए डुअल-बैंड वाईफाई और ईथरनेट सपोर्ट मिलता है। ये टीवी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आते हैं।

टीवी के साथ आने वाले रिमोट में वॉइस कंट्रोल सपोर्ट दिया गया है। Google Assistant के लिए अलग बटन भी इस टीवी में दिया गया है। Netflix, YouTube, Amazon Prime और Disney+ Hotstar के लिए इस रिमोट में अलग से बटन मिलते हं।