अगर आप स्मार्टफोन चलाते हैं और आपके फोन में जरुरी दस्तावेज, फोटो और वीडियो है और वह गलती से डिलीट हो गया है। तो आपके से लिए इसे रिस्टोर करने में समस्या हो सकती है। हालाकि गूगल ड्राइव पर सेव फोटो, वीडियो और दस्तावेज को आसानी से रिस्टोर किया जा सकता है। लेकिन अगर ये फोटो और वीडियो ड्राइव पर सेव नहीं है तो इसे कुछ ऐप की मदद से रिस्टोर कर सकते हैं। इन ऐप्स की मदद से फोन से डिलीट हो चुके फोटो, वीडियो या ऑडियो फाइल को फिर से ढूंढ सकते हैं। आइए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में पूरी डिटेल्स
डिलीट होने के बाद भी फोन में उपलब्ध होता है डाटा
जब कोई फोटो या फाइल डिलीट फोन से हो जाता है तो भी वह इमेज फाइल में फोन में भी उपलब्ध रहता है और वह निश्चित स्टोरेज के तहत उपलब्ध रहता है। यानी नई इमेज पुरानी को रिप्लेस कर देती है। ऐसे में डेटा हमेशा के लिए फोन से चला जाता है। यदि फोन को फैक्ट्री रिस्टोर या फॉर्मेट किया जाता है तब डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है।
कैसे रिकवर होता है फाइल
इन ऐप्स की खास बात यह है कि ये फोन से डिलीट की गई फाइल को फोन टेम्पररी मेमोरी से फिर से रिस्टोर करते हैं। इसके लिए वह आपके फोन को स्कैन करता है। इसके बाद आपकी फाइल को स्कैन करके आपके सामने दिखाता है। अगर आपके फोन में रिसाइकिल बिन और रिसेट फोल्डर है तो इसे ये ऐप रिस्टोर नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि खाते पर कितना ब्याज मिलेगा? जानें- कब तय करेगा EPFO
कौन है ये ऐप्स और इसकी साइज
DiskDigger photo recovery 4.7MB
File Recovery – Restore Files 7.3MB
Photo & Video & Audio Recover 5.4MB
Deleted File Recovery 4.5MB
File Recovery – Recover Deleted Files 4.0MB