गर्मियों का दिन आ चुका है, लोगों को अब पंखे के भरोसे दिन कटाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी एक कूलर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां आपको कुछ बजट वाले कूलर के बारे में बता रहे हैं, जो कम कीमत के साथ ही 30 प्रतिशत तक की डिस्‍काउंट के साथ भी मिल रहा है।

इन कूलर की खासियत है कि ये कमरे को कुछ ही देर में ठंडा कर देते हैं। साथ ही यह कूलर बिजली की भी बचत करते हैं और एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाए और लाए जा सकते है। आइए जानते हैं इन कूलर्स के बारे में पूरी डिटेल्‍स…

Symphony Jumbo 70 Desert Air Cooler
यह 65.5 x 63.4 x 83.8 सेंटीमीटर का कूलर है, जो थोड़े समय में ही कमरे को ठंडा कर देता है। यह 185 W से संचालित है, जो बिजली की कम खपत करता है। साथ ही इसमें प्‍लास्टिक पदार्थ का इस्‍तेमाल किया गया है। इसका वजन 15.5 किलो है, जो 70 लीटर पानी की टंकी देता है। इसके साथ ट्रॉली फ्री में दी जाती है। इसे 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जिसपर 10 प्रतिशत तक की छूट एसबीआई कार्ड यूज करने पर दी जाती है।

Symphony Sumo 40 XL Air Cooler पर 23 प्रतिशत के अलावा 10 प्रतिशत का SBI कार्ड से पेमेंट करने पर छूट दिया जा रहा है। साथ ही इसपर नो- कॉस्‍ट ईएमआई ऑफर्स भी है। यह 8.7 किग्रा वजन के साथ आता है, जिसमें 40 लीटर पानी भरा जा सकता है। इसमें प्‍लास्टिक मटेरियल का इस्‍तेमाल किया गया है। इसे 6,909 रुपये में खरीदा जा सकता है।

170 W वाले Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler for Home 7 किग्रा वजन के साथ 12 लीटर का टैंक देता है। इसके साथ ही इसपर 1 साल की वारंटी दी जाती है। अमेजन पर इसे बेस्‍टसेलर में लिस्‍ट किया गया है।

Bajaj Frio 23L Personal Air Cooler: इस एयर कूलर की कीमत 6,099 रुपये है। यह 140 W का पॉवर जनरेट करता है और 23 लीटर की कैपिसीटी के साथ आता है। इसमें जरूरत के हिसाब से हवा को कंट्रोल किया जा सकता है। इसका वजन 6 किलोग्राम है।

Crompton Ozone Desert Air Cooler: 75 लीटर की कैपिसीटी के साथ आने वाले इस एयर कूलर पर 42 फीसद की छूट दी जा रही है। इसे आप 9,899 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं। इसपर एक साल की वारंटी दी जा रही है और इसके हवा का फ्लो चारों तरफ है। यह 190 W का पॉवर जनरेट करता है।