आधार कार्ड की अहमियत किसी से छिपी नहीं है। बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाना हो या फिर स्मार्टफोन के लिए नए सिम खरीदना हो, सभी के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में मोबाइल नंबर से लेकर घर का पता तक आधार में अपडेट कराता रहते हैं। लेकिन अब आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिए एक डॉक्यूमेंट को नहीं माना जाएगा।
आधार नंबर जारी करने वाले संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने Address Validation Letter के माध्य से Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट कराने की सुविधा को बंद कर दिया है। बताते चलें कि इस सेवा के जरिए वे लोग भी अपने पते को अपडेट करा लेते थे, जिनके पास उस पते का कोई वैध सबूत या कोई प्रूफ नहीं होता था। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता था, जो अपने मूल निवास या पैतृक स्थान से दूर मौजूद होते थे।
UIDAI आधार कार्ड में मौजूद जानकारी को अपडेट करने की सुविधा मुहैया कराता है और कुछ सेवाएं ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। इनमें से एक 50 रुपये में पीवीसी आधार कार्ड की भी सुविधा है। लेकिन Address Validation Letter के जरिए एड्रेस अपडेट करने की सुविधा अगले आदेश तक बंद कर दी गई है। हालांकि इसके दोबारा शुरुआत के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
गुम होने पर ऑर्डर कर सकते हैं प्लास्टिक का आधार कार्ड
इसके लिए फोन, टैबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप में https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint.php टाइप करें। स्क्रीन पर आधार कार्ड लिखा मिलेगा, उसके नीचे आधार कार्ड नंबर एंटर करें। इसके बाद Enter Security Code एंटर करें, जो राइट साइज लिखा मिलेगा। इसके नीचे एक और बॉक्स मिलेगा, उसके सामने My Mobile number is not registered लिखा होगा, उसके बॉक्स पर तभी क्लिक करें, जब आपके पास रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर नहीं है।
इसके बाद मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर सेंड ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) पर क्लिक कर दें, उसके बाद ओटीपी आएगा, उसे एंटर कर दें। ओटीपी के बाद 50 रुपये पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद करीब दो सप्ताह के अंदर पीवीसी आधार कार्ड रजिस्टर्ड पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंच जाएगा।