आधार कार्ड आने के बाद से अब तक लगभग सभी जगह आधार को अनिवार्य कर दिया गया है। आज हम आपको कुछ ऐसी जरुरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आधार कार्ड के बिना भी काम किया जा सकता है। लोगों को अभी भी यही असमंजस है कि आधार के बिना यह काम नहीं किए जा सकते हैं। अभी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां लगातार अपने यूजर्स को मैसेज भेजकर कह रही हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करना जरुरी है। इसके अलावा EPFO ने भी डेटा लीक के डर से आधार लिंकिंग को सस्पेंड कर दिया है।

मोबाइल: टेलिकॉम सेक्रेटरी ने कहा था कि जिसके पास आधार नहीं है मोबाइल नेटवर्क कंपनी उसे नया सिम देने से मना नहीं कर सकती है। सिम को किसी दूसरे KYC डॉक्यूमेंट से लिया जा सकता है। अभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, और ड्राइविंग लाइसेंस आदि पर भी सिम कार्ड जारी कर रही हैं।

कंप्टीटिव एग्जाम (NEET): लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी नेशनल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आधार जरुरी नहीं है। यह आदेश चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा की बेंच ने NEET 2018 में आधार जरुरी करने के एक केस की सुनवाई के दौरान दिया था। इस आदेश से उन लाखों स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली, जिन्होंने मेहनत करके तैयारी तो की लेकिन आधार नहीं होने की वजह से एग्जाम नहीं दे पाते।

EPFO: ईपीएफओ और ईएसआईसी के तहत योजनाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के कार्यान्वयन के लिए आइडेंटिफाइड सूची से बाहर रखा गया है। इसका मतलब है कि EPFO के मेंबर्स को पीएफ का फायदा लेने के लिए आधार नंबर देने की जरुरत नहीं है।

पॉलिसी के लिए: लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक नया बैंक खाता खोलने के लिए आधार जरुरी है। वहीं ICICI लॉम्बार्ड की वेबसाइट के मुताबिक इरडा (इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने कहा है कि अगर आप नई पॉलिसी लेना चाहते हैं तो उसके लिए आधार जरुरी नहीं है।