Aadhaar Card Update August 2025: आज के समय में आधार कार्ड एक काफी जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या फिर लोन लेना हो। इस सब के लिए आधार कार्ड एक काफी जरूरी दस्तावेज बन गया है। ऐसे में आपके आधार में सभी जानकारी का अपडेट रहना काफी जरूरी होता है। अगर आप आधार में एड्रेस में अपडेट करना चाहते हैं तो आप इसे बिना आधार केंद्र जाएं घर बैठे काफी आसानी से अपडेट कर सकते हैं। आज हम आपको आधार में ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…

आधार में मोबाइल नंबर फटाफट हो जाएगा अपडेट! जानें क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

आधार में ऐसे करें ऑनलाइन एड्रेस अपडेट

– सबसे पहले myAadhaar वेबसाइट पर जाएं।
– यह पर अपने आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें।
– लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड से एड्रेस अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें।
– इसके बाद ‘ऑनलाइन आधार अपडेट करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अब निदेर्शों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, फिर आगे बढ़ने के लिए ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।
– इसके बाद आप जिस डिटेल को अपडेट करना चाहते हैं, उसके रुप में ‘पता’ चुनें।
– फिर ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर फिर से क्लिक करें।
– अब अपनी नए पते को अपडेट करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें – केयर ऑफ (C/O) फ़ील्ड में अपने पिता या जीवनसाथी का नाम भरें, नया पता टाइप करें, सही पोस्ट ऑफिस सिलेक्ट करें, ‘वैध सहायक डॉक्यूमेंट प्रकार’ के अंतर्गत ड्रॉपडाउन मेनू से अपने पते का प्रमाण चुनें, और डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें। जारी रखने के लिए ‘अगला’ पर क्लिक करें।
– इसके बाद दर्ज की गई जानकारी वेरीफाई करें, फिर प्रक्रिया पूरी करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करें।
– इसके बाद सब्मिट कर दें और इसके बाद आपको SRN मिल जाएगा। इससे आप अपनी अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं।

आधार में नाम से जुड़ी गलती सुधारना है? घर बैठे आसानी से हो जाएगा काम, ये है आसान तरीका

आधार में एड्रेस बदलने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स कर सकते हैं इस्तेमाल

– पासपोर्ट
– बैंक पासबुक
– राशन कार्ड
– वोटर आईडी
– बिजली बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
– मौजूदा पानी का बिल (पिछले 3 महीनों के भीतर जारी किया गया)
– चालू गैस कनेक्शन बिल (3 महीनों के भीतर)
– विकलांगता पहचान पत्र
– मनरेगा या नरेगा रोजगार कार्ड
– लैंडलाइन टेलीफोन, पोस्टपेड मोबाइल या ब्रॉडबैंड बिल (3 महीने से अधिक पुराने नहीं)
– मान्य जीवन या स्वास्थ्य बीमा दस्तावेज आदि।