Aadhaar card link epf account: आधार कार्ड की अहमियत हम सभी जानते हैं और अब इस जरूरी आधार कार्ड को EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) के अकाउंट के साथ लिंक करना जरूरी है। अगर 1 सितंबर तक ऐसा नहीं किया जाता है तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ईपीएफओ के नए नियम के मुताबिक, हर एक खाताधारक को अपने पीएफ का खाता आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है। यह नियम एक सितंबर यानी अगले महीने से लागू हो जाएगा। हालांकि इससे पहले यह नियम एक जून से लागू हो रहा था, लेकिन इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। ‘
अगर आपका EPF का खाता आधार से लिंक नहीं है, तो पीएफ खाते में आने वाला नियोक्ता योगदान रोका जा सकता है। ऐसी स्थिति में इलेक्ट्रॉनिक चालान और रिटर्न (ECR) भी नहीं भरा जा सकेगा।
how to link aadhaar card with pf account online
EPFO के अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। इसे काम को घर बैठे ही कर सकते हैं।
– इसके लिए ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं और यूएएन नंबर की मदद से अपने अकाउंट में लॉगइन करें।
– अब ‘मैनेज’ सेक्शन में KYC के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
– इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें कुछ ऑप्शन नजर आएगा, उसमें ही आधार का विकल्प होगा।
– आधार विकल्प का चुनाव करें और अपना आधार नंबर और आधार पर मौजूद नाम को टाइप करें क्लिक कर दें।
– इसके बाद आपके द्वारा एंटर की गई जानकारी सेव हो जाएगी। इसके बाद UIDAI द्वारा जानकारी को सत्यापित किया जाएगा।
– जानकारी सत्पापित होने के बाद आधार पीएफ खाते से लिंक हो जाएगा। इसको चेक करने के लिए, आधार की चेक जानकारी के सामने वेरिफाई लिखा मिलेगा।
आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड
आधार कार्ड गुम हो गया है या फिर मिल नहीं रहा है तो आप उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसका प्रोसेस बहुत ही सिंपल है। इसके लिए यूजर्स को https://eaadhaar.uidai.gov.in/#/ टाइप करना होगा। इसके बाद Download Aadhaar लिखा नजर आएगा, उसके नीचे आधार नंबर का विकल्प मिलेगा, वहां अपना आधार नंबर एंटर कर दें।
इसके बाद कैप्चा को टाइप करें और सेंड ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड ) पर टाइप करें। रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे तय जगह पर एंटर करें। इसके बाद आधार डाउनलोड हो जाएगा। इसकी सॉफ्ट कॉपी कहीं भी संभालकर रख सकते हैं।