स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का वो हिस्सा बन चुका है, जिस पर हम अपने बहुत सारे कामों के लिए निर्भर हैं। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन कंपनियों ने स्मार्टफोन को पूरी तरह से बदल डाला है। नए-नए फीचर्स के साथ ये स्मार्टफोन कई डिवाइस को रिप्लेस कर चुके हैं। स्मूथ परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए जरूरी है कि मोबाइल फोन में दमदार रैम मिले। अगर आपका बजट 15000 रुपये से कम है और आप एक ऐसा फोन लेना चाहते हैं जिसमें 8GB रैम मिले तो बाजार में कुछ विकल्प आपको मिल जाएंगे। 8 जीबी रैम के साथ इन डिवाइस में 128 जीबी स्टोरेज भी मिलेगी। हम आपको बता रहे हैं POCO, OPPO और REDMI जैसे ब्रैंड के उन तीन फोन के बारे में जो 8GB रैम के साथ आते हैं और 15000 रुपये से भी कम में लिए जा सकते हैं।

OPPO A53s 5G (8 GB RAM, 128GB Storage): 14,990 रुपये

ओप्पो ए53एस 5जी स्मार्टफोन को 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई और बैंक ऑफर के साथ ओप्पो स्टोर से खरीदा जा सकता है।

बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 129 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो के लिए ओप्पो का यह फोन 8 मेगापिक्सल लेंस के साथ आता है।

ओप्पो के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट अनलॉक और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

POCO M4 Pro (8 GB RAM, 128GB Storage): 13,999 रुपये

पोको एम4 प्रो में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। स्मार्टपोन में 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर मिलता है।

बात करें कैमरे की तो पोको के इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।

फ्लिपकार्ट से पोको एम4 प्रो को खरीदने पर एसबीआई कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत (750 रुपये) तक छूट मिल जाएगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। फोन को 2,334 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। हैंडसेट पर 13,250 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।

Redmi 10 Power (8GB RAM, 128GB Storage): 14,999 रुपये

रेडमी 10 पावर स्मार्टफोन को ऐमजॉन से लेने पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर है। फोन को सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 12,750 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।

रेडमी 10 पावर स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 6nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है। फोन में सेल्फी और वीडियो के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। रेडमी के इस हैंडसेट में 6.7 इंच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.6:9 है।

फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ आता है। रेडमी के इस फोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।