पिछले दिनों भारतीय बाजारों में रियलमी के फ्लैगशिप फोन Realme GT NEO 2 को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसे अक्‍टूबर 2021 में 31,999 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्‍च किया गया था। अगर आप भी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि यह फोन आपको अबतक के सबसे कम दाम में मिल सकता है, जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन पर 9,000 रुपये से अधिक की छूट दी जा रही है। यह फोन में 64MP का शानदार कैमरा और 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

कुछ बैंक ऑफर्स का उपयोग करके आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से Realme GT NEO 2 को कम से कम 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जो इसकी अब तक की सबसे कम दर है। Realme GT NEO 2 भारत में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये से शुरू हुई थी। इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा और 120Hz, HDR10+ AMOLED डिस्प्ले जैसी चीजें दी जा रही है।

कैसे मिलेगा 9 हजार रुपये तक का छूट
इस फोन को 9 हजार रुपये की छूट के साथ खरीदने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करना होगा, जिसपर आपको 6,000 रुपये तक की तत्‍काल छूट दी जाएगी। जिसके बाद दाम घटकर 25,999 रुपये हो जाएगा। यदि आप लेनदेन के लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो इसे अतिरिक्त 3,000 रुपये तक कम किया जा सकता है। ये दोनों ऑफर्स लागू होने पर आपको यह फोन 9 हजार की छूट के साथ मिल सकता है। यह ऑफर केवल 8GB+128GB वेरिएंट के लिए उपलब्‍ध है।

स्पेसिफिकेशन
फिल्‍पकार्ट पर यह ऑफर 28 फरवरी तक ही उपलब्‍ध है। इस फोन की तुलना Xiaomi Mi 11X और iQOO 7 से की जाती है। इस फोन के स्‍पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 16.81 cm (6.62 inch) Full HD+ डिस्‍प्‍ले के साथ 64MP + 8MP + 2MP का कैमरा सेटअप और सेल्‍फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा पेश किया जा रहा है। यह Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।