5G on iPhones: Apple ने आखिरकार भारत में iPhones में आधिकारिक 5G सपोर्ट मिलने का ऐलान कर दिया है। 13 दिसंबर को रात 11.30 बजे से Jio और Airtel कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे आईफोन यूजर्स (iPhone Users) को 5G सपोर्ट मिल गया है। iOS 16.2 रिलीज के साथ ही भारत में आईफोन चलाने वाले यूजर्स उस एरिया में 5G नेटवर्क स्पीड का फायदा ले सकेंगे, जहां 5G Service पहुंच चुकी है।

iPhon 12, iPhone 13 और iPhone 14 Series के अलावा लेटेस्ट iPhone SE मॉडल में भी 5G नेटवर्क उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है फिलहाल अपनी डिवाइस में 4G सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को सिम कार्ड और डेटा प्लान को जरूरत नहीं है। इन आईफोन में एयरटेल और जियो सिम सपोर्ट करती है।

Which iPhones are 5G compatible (कौन से आईफोन में 5G सपोर्ट उपलब्ध है)

यहां देखें पूरी लिस्ट-

iPhone 12
iPhone 12 mini
iPhone 12 Pro
iPhone 12 Pro Max
iPhone 13
iPhone 13 mini
iPhone 13 Pro
iPhone 13 Pro Max
iPhone 14
iPhone 14 Plus
iPhone 14 Pro
iPhone 14 Pro Max
iPhone SE (2022)

How to activate 5G on my iPhone in India? (भारत में अपने iPhone पर ऐसे ऐक्टिवेट करें 5G नेटवर्क)

सबसे पहले अपने आईफोन के Settings ऐप में General पर टैप करके Software Update में जाएं। इसके बाद आपको iOS 16.2 को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। फिर terms and conditions स्वीकार करें और फिर अपडेट डाउनलोड कर लें।

Note: हमारी सलाह है कि सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करने से पहले अपना सारा डेटा बैकअप कर लें।

अपडेट इंस्टॉल होने और आईफोन के रीस्टार्ट होने के बाद आपक नोटिफिकेशन एरिया में 5G स्टेटस दिख जाएगा। लेकिन ऐसा वाई-फाई के ऐक्टिव ना होने पर ही होगा। अगर आपको 5G आइकन नहीं दिख रहा है तो आप Settings ऐप खोलकर Cellular > Cellular Data ऑप्शन में जा सकते हैं। अगर आपके फोन में 2 ऐक्टिव सिम कार्ड हैं तो आप जिस सिम में 5G चलाना चाहते हैं, उसे चुन सकते हैं।

अगर आप बैटरी बचाने के लिए अपने आईफोन की कनेक्शन स्पीड को डायनामिकली एडजस्ट करना चाहते हैं तो आप डिफॉल्ट तौर पर इनेबल Auto मोड को हटा सकते हैं। अगर आपको हाई-स्पीड डेटा की जरूरत नहीं है तो इस मोड में आपकी डिवाइस 4G LTE पर स्विच हो जाएगी। Cellular Data Options सेटिंग में 5G पर स्विच करने से आपकी डिवाइस कवरेज उपलब्ध होने पर हमेशा 5G का ही इस्तेमाल करेगी।