32 inch Android Tv: अगर आप घर के लिए Non Chinese टीवी खरीदना चाहते हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आपको ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिकने वाले 32 इंच के उन नॉन-चाइनीज LED Tv के बारे में जानकारी देंगे जिन टीवी मॉडल्स पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं किस ब्रांड के Smart Tv पर है कितनी छूट।
32 inch Samsung Smart TV
ये सैमसंग एंड्रॉयड टीवी टाइज़न ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बता दें की ये एचडी रेडी टीवी है जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल, साउंड आउटपुट 20 वॉट, रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।

इसके अलावा Samsung TV में स्क्रीन शेयर, डॉल्बी डिज़िटल प्लस. एचडीआर सपोर्ट भी मिलता है। टीवी नेटफ्लिक्स, डिज़नी प्लस हॉटस्टार और Youtube जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। टीवी पर 24 प्रतिशत की छूट के बाद 14,999 रुपये (एमआरपी 19900 रुपये) में बेचा जा रहा है।
LG LED TV 32 inch (32LM565BPTA)
ये एलजी स्मार्ट टीवी वेबओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ये एचडी रेडी टीवी है जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है, इसका साउंड आउटपुट 10 वॉट और रिफ्रेश रेट 50 हर्ट्ज़ है।

LG TV डॉल्बी ऑडियो, एचडीआर 10 प्रो सपोर्ट करता है। टीवी Netflix, अमेज़न प्राइम वीडियो के अलावा डिज़नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। टीवी पर 31 प्रतिशत की छूट के बाद 14,999 रुपये (एमआरपी 21990 रुपये) में बेचा जा रहा है।
32 inch Kodak Smart TV (32HDX7XPRO)
इस एंड्रॉयड टीवी में गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट है। बता दें की इस टीवी का साउंड आउटपुट 24 वॉट और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। ये एचडी रेडी टीवी जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है।
इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए कई ऑप्शन्स हैं जैसे की वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट। टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली 450 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।

टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है। टीवी Disney+ Hotstar और यूट्यूब जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है, बता दें की इस टीवी पर 14 प्रतिशत की छूट के बाद इसे 11999 रुपये (एमआरपी 13999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
32 inch MarQ by Flipkart TV (32VNSHDM)
इस टीवी का साउंड आउटपुट 16 वॉट और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इसकी ब्राइटनेस 250 निट्स है, टीवी ए प्लस ग्रेड प्योर पैनल के साथ आता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की टीवी में आई केयर मोड दिया गया है। इस टीवी पर 24 प्रतिशत की छूट के बाद इसे 9,999 रुपये (एमआरपी 13299 रुपये) में बेचा जा रहा है।

Aadhaar Card Address Update: घर बैठे ऑनलाइन हो जाएगा पता अपडेट, ये स्टेप्स आएंगे आपके काम
Sansui 32 inch LED Smart TV (JSK32LSHD)
इस टीवी में ग्राहकों को 20 वॉट का साउंड आउटपुट और 50 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। गौर करने वाली बात यह है की ये टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इस टीवी की खास बात ये है की इसमें बिल्ट-इन ब्राउज़र दिया गया है, इसके अलावा टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट मिलेगा। इस टीवी पर 16 प्रतिशत की छूट के बाद इसे 12490 रुपये (एमआरपी 14990 रुपये) में खरीदा जा सकता है।