Flipkart Big Diwali Sale: ग्राहकों के लिए एक बार फिर से Flipkart Sale आ गई है और इस फेस्टिव सीज़न में अगर आप कम बजट में घर के लिए नया Smart Tv खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आज आपको सेल के दौरान मिलने वाले टीवी मॉडल्स के बारे में जानकारी देंगे।

हम आज आपको 10 हजार से 11 हजार रुपये के बीच मिल रहे Android Tv मॉडल्स के बारे में बताएंगे, लेकिन गौर करने वाली बात यह है की आप इन टीवी मॉडल्स को 10 हजार रुपये से कम में भी खरीद सकते हैं आइए जानते हैं कैसे और कौन से टीवी मॉडल्स पर है डिस्काउंट।

Flipkart Sale: ऐसे पाएं 10% की एक्सट्रा छूट

अगर आप नीचे बताए गए इन टीवी मॉडल्स पर अतिरिक्त छूट चाहते हैं तो एक्सिस, सिटी, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत ( 1500 रुपये तक) का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

32 inch Thomson LED Smart TV (32PATH0011)

ये स्मार्ट टीवी Amazon Prime Video के अलावा Disney+ Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। बता दें की टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इस टीवी में ग्राहकों को गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Thomson 9A Series का ये मॉडल एचडी रेडी टीवी है जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। टीवी में 24 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ का है। इस टीवी मॉडल पर 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद टीवी को 11,499 रुपये (एमआरपी 14,499 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

32 inch Tv: Kodak Smart TV (32HDX7XPRO)

टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और टीवी में ग्राहकों को गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस टीवी में अमेजन प्राइम वीडियो, Disney Plus Hotstar और यूट्यूब जैसे Apps का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें- लंबी वैलिडिटी वाले Reliance Jio Plans, मिलेंगे कई बेनिफिट्स भी, जानें डिटेल्स

ये मॉडल एचडी रेडी टीवी है जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। टीवी में 24 वॉट का साउंड आउटपुट के साथ 60 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है। इस टीवी मॉडल पर 21 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद टीवी को 10,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- LG ने भारत में उतारे तीन नए बजट स्मार्टफोन्स, कीमत 9490 रुपये से शुरू, जानें फीचर्स

32 inch Android TV: MarQ by Flipkart (32AAHDM)

ये टीवी मॉडल डिज़नी प्लस हॉटस्टार के अलावा Netflix और यूट्यूब जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है। ये एचडी टीवी है जो 1366 x768 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है और इसमें 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। इस टीवी मॉडल पर ग्राहकों को 29 प्रतिशत की छूट के बाद 10,999 रुपये (एमआरपी 15,499 रुपये) में बेचा जा रहा है।