देश में सबसे बड़ा त्यौहार यानी दिवाली नजदीक है और ई-कॉमर्स कंपनिया करीब एक महीने से लगातार सेल का आयोजन कर रही हैं। Amazon India पर फेस्टिव सीजन के मौके पर Great Indian Festival 2022 Sale का आयोजन किया जा रहा है। 23 सितंबर, 2022 से चल रही इस सेल में टीवी और इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज पर बंपर छूट मिल रही है। ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच तक के स्मार्ट टीवी को डिस्काउंट ऑफर के साथ लिया जा सकता है। ऐमजॉन पर चल रही यह सेल 23 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं फ्लिपकार्ट पर चल रही Big Diwali Sale 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में भी स्मार्ट टीवी को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

हम आपको बता रहे हैं फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल और ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में स्मार्ट टीवी पर दी जा रहीं टॉप-डील के बारे में। फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में कोटक महिंद्रा और SBI बैंक कार्ड के साथ ईएमआई व फ्लिपकार्ट पे लेटर ऑफर के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। सेल में टीवी पर 75 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। वहीं ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में RuPay, कोटक, ICICI, सिटी बैंक और क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। आपको बता रहे हैं इन दोनों सेल में छूट पर मिल रहे Blaupunkt और White westinghouse के स्मार्ट टीवी के बारे में…

Amazon Great Indian Festival Sale

Pi Series के 32 इंच स्क्रीन टीवी में एचडी रेडी स्क्रीन मिलती है। इसमें 512 एमबी रैम, 4 जीबी स्टोरेज, 3 HDMI कनेक्शन और दो यूएसबी पोर्ट दि एगए हैं। यह टीवी में डिजिटल नॉइज़ फिल्टर और 2 बॉक्स स्पीकर, सराउंड साउंड के साथ आता है। टीवी 30 वॉट स्पीकर आउटपुट ऑफर करता है।

वहीं 24 इंच वाले (WH24PL01) टीवी मॉडल को 5,499 रुपये की किफायती कीमत पर लिया जा सकता है। इस टीवी में 20 वॉट स्पीकर आउटपुट, 2 स्पीकर्स, ऑडियो इक्वलाइज़र और ऑटोमैटिक वॉल्यूम लेवल ऑडियो फीचर्स व एचडी रेडी डिस्प्ले मिलती है।

वहीं 32 इंच (WH32PL09)टीवी मॉडल को सेल में 6.999 रुपये में लिया जा सकता है। इस टीवी में एलईडी स्क्रीन, एचडी रेजॉलूशन, 2 HDMI पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। मॉडल में 20W साउंड आउटपुट के साथ 2 स्पीकर, डिजिटल नॉइज़ फिल्टर, ऑटोमैटिक वॉल्यूम लेवल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

वहीं 32 इंच (WH32SP12) एचडी रेडी और 40 इंच (WH40SP50) फुलएचडी स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी की कीमत क्रमशः 8,999 रुपये और 13,999 रुपये है। ये दोनों टीवी ऐंड्रॉयड 9 के साथ आते हैं और 24W स्पीकर आउटपुट ऑफर करते हैं। इनमें 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज दी गई है।

43 इंच फुलएचडी टीवी (WH43SP99) में 30W स्पीकर आउटपुट मिलता है। इस टीवी में बेहद पतले बेज़ल दिए गए हैं। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। यह मॉडल ऐंड्रॉयड 9 के साथ आता है और इसमें सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज दी गई है।

43 इंच स्क्रीन (WH43UD10) UHD/4K मॉडल को सेल में 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 50 इंच (WH50UD82) UHD/4K TV को सेल में 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस टीवी में 2 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, 3 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इन टीवी में HDR10, क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनमें 2 स्पीकर, डिजिटल नॉइज़ फिल्टर, 40 वॉट स्पीकर आउटपुट भी दिया गया है।

अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला टीवी लेना चाहते हैं तो 55 इंच (WH55UD45)मॉडल को 28,999 रुपये में खरीदा सकते हैं। इस टीवी में ऐंड्रॉयड 9 ओएस मिलता है। यह पतले बेज़ल के साथ आता है। इस डिवाइस में 40W स्पीकर आउटपुट, HDR10, 2GB रैम, सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 8 जीबी स्टोरेज व 2 स्पीकर्स मिलते हैं।

Flipkart Big Diwali Sale

अगर आप एक ऐसा टीवी चाहते हैं जो बड़ी स्क्रीन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ हो, तो आप हाल ही में लॉन्च हुए Blaupunkt QLED Google TV को खरीद सकते हैं। 50 इंच स्क्रीन वाले टीवी की कीमत 35,999 रुपये, 55 इंच टीवी की कीमत 42,999 रुपये जबकि 65 इंच स्क्रीन टीवी की कीमत 62,999 रुपये है। इन टीवी में डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ 60W स्पीकर्स मिलते हैं। ब्लॉपंक्ट के इन गूगल टीवी में 360 डिग्री सराउंड साउंड मिलता है। इस टीवी में Far Field Voice Control है जो गूगल असिस्टेंट के साथ आता है।

इसके अलावा ब्लॉपंक्ट के 75 इंच स्क्रीन वाले 4K Smart TV को 84,999 रुपये में लिया जा सकता है। बेज़ल-लेस प्रीमियम टेलिविज़न में 4K रेजॉलूशन, डिजिटल नॉइज़ फिल्टर और गूगल असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 60W का स्पीकर दिया गया है।

इसके अलावा ब्लॉपंक्ट के 4K स्मार्ट टीवी सीरीज के 32 इंच साइबरसाउंड एलईडी स्मार्ट टीवी को सेल में 9,999 रुपये में लेने का मौका है। वहीं 40 इंच साइबरसाउंड एलईडी स्मार्ट टीवी का दाम 14,999 रुपये है।

42 इंच साइबरसाउंड फुली एचडी एलईडी स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट सेल में 16,999 रुपये, 43 इंच साइबरसाउंड अल्ट्राएचडी स्मार्ट टीवी को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 43 इंच साइबरसाउंड फुली एचडी एलईडी स्मार्ट टीवी को 16,999 रुपये में लेने का मौका है। वहीं 55 इंच साइबरसाउंड एलईडी स्मार्ट टीवी को 32,999 रुपये में लेने का मौका है। 65 इंच वाले साइबरसाउंड 4K स्मार्ट टीवी को 49,999 रुपये में लियाजा सकता है। बता दें कि इन टीवी में डिजिटल नॉइज़ फिल्टर, 2 स्पीकर्स, 40 वॉट स्पीकर आउटपुट जैसे फीचर्स मिलते हैं।