सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 2018 जिक्सर एसपी और जिक्सर एसएफ एसपी के लुक में बदलाव करते हुए लॉच किया है। 2018 रेंज की बाइक में गोल्ड और ब्लैक का ड्यूल टोन पेंट है। बाइक के आगे और टंकी के ग्राफिक्स में बदलाव किया गया है। इसके मडगार्ड पर एबीएस का स्टीकर लगा है। दिल्ली में 2018 सुजुकी जिक्सर एसपी की शो-रूम कीमत 87,250 है। वहीं, दूसरी तरफ सुजुकी जिक्सर एसएफ की कीमत 1,00,630 रूपये है। भारत में 2018 सुजुकी जिक्सर एसपी और गिक्सएक्स एसएफ एसपी के लॉन्च पर एसएमआईपीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष साजीव राजशेखरन ने कहा कि 2014 में भारत में लॉन्च होने के बाद कहा जिक्सर ब्रांड गुणवत्ता, स्टाइल और प्रदर्शन का उदहारण बन गया है। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर सुजुकी बेहतर प्रदर्शन करने वाले मोटरसाइकिल का विकास कर रही है। हमें उम्मीद है कि जिक्सर का यह सीरीज भी हिट होगा।

2018 सीरीज के सुजुकी जिक्सर एसपी और जिक्सर एसएफ एसपी के इंजन में विशेष बदलाव नहीं किया गया है। दोनों गाड़ियों में 155 सीसी का एयरकूल्ड इंजन लगा है। इससे 8000 आरपीएम पर 14.6 बीचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 14 एनएम टॉर्क रिलीज होता है। 2018 साथ ही इस बार फ्यूल इंजेक्शन भी दिया गया है ताकि पावर डिलीवरी में आसानी हो सके। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे की तरफ टेलिस्कॉपिक फॉर्क और रियर मोनोशॉक भी दिए गए हैं। दोनों में पांच स्पीड गियर हैं। आगे की ओर 266 एमएम डिस्क ब्रेक और पीछे 240 एमएम डिस्क ब्रेक दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए दोनों को सिंगल चैनल एबीएस टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। एबीएस टेक्नोलॉजी की वजह से इसकी सेफ्टी बढ़ जायेगी। बाइक निर्माताओं ने पूरे देश के डीलरों के पास इसे बिक्री के लिए भेज दिया है।  बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला होंडा सीबी हॉरनेट 160आर, यामहा एफजेड, बजाज पल्सर एनएस 160 और टीवीएस अपाची आरटीआर 160 से होगा।

वहीं, सुजुकी 19 जुलाई को भारत में बर्गमैन स्ट्रीट मैक्सी स्कूटर लॉन्च करेगी। स्कूटर अपने 125 सीसी इंजन को सुजुकी एक्सेस के साथ जारी करेगा।