Realme 11 Pro+ 5G Launch: रियलमी ने हाल ही में चीन में अपनी Realme 11 Series के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। रियलमी 11 सीरीज में कंपनी ने Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब रियलमी 11 5जी सीरीज को जल्द भारत में लॉन्च किए जाने की उममीद है। भारत में लॉन्च से पहले रियलमी 11 प्रो+ 5G स्मार्टफोन को NBTC और BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। अब आने वाले रियलमी 11 प्रो+ 5जी को FCC सर्टिफिकएशन पर देखा गया है। FCC सर्टिफिकएशन से फोन की बैटरी क्षमता, डाइमेंशन और वज़न का खुलासा हुआ है।

Realme 11 Pro+ 5G FCC Certification

FCC लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी 11 प्रो+ 5G (RMX3741) में ड्यूल-सेल 2,435mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.6 × 73.9 × 8.7mm और वज़न करीब 189 ग्राम है। FCC सर्टिफिकेशन से फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाले Realme 11 Pro+ 5G मॉडल में भी चीन में लॉन्च हुए वेरियंट वाले स्पेसिफिकेशन्स ही मिलने की उम्मीद है।

Realme 11 Pro+ 5G Specifications

Realme 11 Pro+ 5G Specifications
याद दिला दें कि रियलमी 11 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट 93.65 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आती है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G68 GPU मिलता है। यह स्मार्टफोन 1 टीबी तक स्टोरेज और 12 जीबी तक रैम के साथ आता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो रियलमी का यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जिस पर रियलमी UI 4.0 स्किन दी गई है। डिवाइस में 200MP Samsung ISOCELL HP3 सेंसर दिया गया है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme 11 Pro+ 5G में 4870mAh की बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर सेटअप और डॉल्बी एटमस ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बता दें कि रियलमी इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि 16 मई को न्यू यॉर्क और दिल्ली में एक मोबाइल फोटोग्राफी इनोवेशन इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट में कंपनी द्वारा Realme 11 Series के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।