200MP Camera Phones: स्मार्टफोन फोटोग्राफी आज पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हो चुकी है और 200-मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन्स इसका बड़ा हिस्सा बन गए हैं। इतने हाई-रिज़ॉल्यूशन सेंसर वाले फोन आपको बेहद शार्प डिटेल, बेहतर ज़ूम और क्रॉप करने पर भी स्पष्ट तस्वीरें देते हैं। हालांकि, ऐसे कैमरे प्रोसेसर पर ज़्यादा दबाव डालते हैं और हर फोटो का साइज भी बड़ा होता है। अगर मोबाइल फोटोग्राफी आपका शौक है तो अच्छी बात यह है कि अब कई प्रीमियम एंड्रॉयड फोन्स 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में उपलब्ध हैं। नीचे हमने ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट बनाई है जिसमें उनके प्रमुख फीचर्स, कीमतें और कलर ऑप्शन्स शामिल हैं ताकि आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही फोन चुन सकें।
200MP कैमरे वाले बेस्ट मोबाइल फोन्स
Realme GT 8 Pro
रियलमी जीटी 8 प्रो एक शानदार फ्लैगशिप ऐंड्रॉयड फोन है जिसमें दमदार हैंडसेट मिलता है। इस डिवाइस में Ricoh GR-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया 120x डिजिटल ज़ूम के साथ आने वाला 200MP टेलिफोटो लेंस। इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 प्राइमरी और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस भी दिए गए हैं।
रियलमी जीटी 8 प्रो में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड Realme UI 7.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.79 इंच QHD+ (1,440×3,136 पिक्सल) BOE Q10 Flexible AMOLED डिस्प्ले है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन में 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
Realme GT 8 Pro को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 120W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है।
Realme GT 8 Pro Price
रियलमी जीटी 8 प्रो के 12 जीबी रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 72,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं 16GB रैम व 512GB स्टोरेज मॉडल का दाम 78,999 रुपये है। फोन डेयरी व्हाइट और अर्बन ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S25 Ultra
सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा कंपनी का प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस है। स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 200MP प्राइमरी सेंसर है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP टेलिफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलिफोट सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है।
सैमसंग का यह फोन Snapdragon 8 Elite के साथ आता है। डिवाइस में 12GB GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 6.9 इंच (1,400×3,120 पिक्सल)Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज़ वेरिएबल रिफ्रेश रेट है।
Galaxy S25 Ultra में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। डिवाइस में 45W (वायर्ड) चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy S25 Ultra Price
गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,29,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम क्रमशः 1,41,999 रुपये और 1,65,999 रुपये है। एस25 अल्ट्रा को टाइटेनियम जेडग्रीन, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम पिंक गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है।
Redmi Note 13 Pro 5G
रेडमी नोट 13 प्रो 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल प्राइइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। हैंडसेट में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट, 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है। स्मार्टफोन में 5100mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में IP68 रेटिंग मिलती है।
Redmi Note 13 Pro 5G Price
रेडमी नोट 13 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये और 29,999 रुपये से शुरू होती है। हैंडसेट आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
Vivo V60e
वीवो वी60ई स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में OIS, 30x ज़ूम और 85mm पोर्ट्रेट के साथ 200MP कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस दिया गया है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो AI Aura Light Portrait सपोर्ट करता है। फोन में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FuntouchOS 15 मिलता है। स्मार्टफोन में 6.77 इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
वीवो के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7360 Turbo चिपसेट है। स्मार्टफोन में 12GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है। वीवो का यह फोन 6500mAh बैटरी के साथ आता है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 रेटिंग भी इसे मिली है।
Vivo V60e Price
वीवो वी60ई के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत भारत में 29,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 31,999 रुपये में जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन एलीट पर्पल और नोबल गोल्ड कलर में आता है।
Oppo Find X9 Pro
ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में 200MP टेलिफोटो लेंस दिया गया है। डिवाइस में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ColorOS 16 के साथ आता है।
Oppo Find X9 Pro में 6.78 इंच AMOLED LTPO डिस्प्ले दी गई हो जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट, 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7500mAh बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
Oppo Find X9 Pro Price
ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 1,09,999 रुपये रखी गई है। फोन सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल कलर में आता है।
