अगर आप अच्‍छा स्‍मार्टफोन कम बजट में खरीदना चाहते हैं, पर आपको यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि कौन सा फोन आपके लिए बेस्‍ट होगा। ऐसे में यह खबर आपके काम आ सकती है, क्‍योंकि यहां आपको 10 हजार के बजट में आने वाले स्‍मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इन स्‍मार्टफोन में आपको 4GB RAM व 64GB स्‍टोरेज व 5000mAh वाली बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं इन स्‍मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

realme C21Y
यह स्‍मार्टफोन आपको 9,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा। यह दो वेरियंट 3GB RAM 32 GB स्‍टोरेज व 4GB RAM व 64 GB स्‍टोरेज के साथ आता है। आप इसका स्टोरेज स्‍पेस 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। इसका डिस्‍प्‍ले आपको 16.51 cm (6.5 inch) HD+ मिलता है। कैमरे की बात करें तो इसका रियर कैमरा 13MP + 2MP + 2MP जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का आता है। इसमें दमदार बैटरी 5000 mAh की दी जाती है। इसमें प्रोसेसर Unisoc T610 के साथ चलता है। फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आप डेविट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल कर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

REDMI 9i Sport
इसे आप फ्लिपकार्ट से 8,799 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे आप पांच प्रतिशत डिस्काउंट में एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड से भी खरीद सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो यह 4 GB RAM 64 GB ROM के साथ आता है। जबकि आप स्‍पेस बढ़ाना चाहें तो 512 GB तक बढ़ा सकते हैं। डिस्‍प्‍ले 16.59 cm (6.53 inch) HD+ के साथ मिलता है। रियर कैमरा आपको 13MP जबकि 5MP Front Camera मिलता है। इसकी बैटरी 5000 mAh Li-Polymer के साथ आती है। वहीं प्रोसेसर MediaTek Helio G25 के साथ चलता है।

realme Narzo 50i
इस फोन को कई कलर मे लॉन्‍च किया गया है। इसकी कीमत 7,499 से शुरू होकर 8,999 रुपये तक‍ है। यह आपको 4 GB RAM व 64 GB ROM के साथ आता है। इसे 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें आपको 16.51 cm (6.5 inch) Display मिलता है। इका बैक कैमरा 8MP जबकि 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है। इसकी बैटरी आपको 5000 mAh की मिलती है। जबकि प्रोसेसर की बात करें तो SC9863A के साथ चलता है।

यह भी पढ़ें: जानिए कब लॉन्‍च होगी होंडा की पहली Electric Scooter, ओला, चेतक व एथर से रहेगी टक्‍कर
POCO M2 Reloaded
इस फोन में आपको 4 GB RAM व 64 GB ROM मिलता है। इस फोन के स्पेस को आप 512 GB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में आपको 16.59 cm (6.53 inch) Full HD+ Display दिया जाता है। कैमरे की बात करें तो बैक कैमरा 13MP + 8MP + 5MP + 2MP जबकि 8MP फ्रंट कैमरा दिया जाता है। इसकी भी बैटरी आपको 5000 mAh Lithium Polymer के साथ आती है। इसका प्रोसेसर MediaTek Helio G80 है।