Meta के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग के लेटेस्ट माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads ने लॉन्च होने के साथ ही तहलका मचा दिया है। कुछ ही दिनों में इस प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स साइन-अप कर चुके हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) की टीम द्वारा डिवेलप और डिजाइन किए गए Threads में ट्विटर जैसा दिखने वाला यूजर फ्रेंडली यूजर इंटरफेस मिलता है।
ट्विटर का विकल्प कहे जा रहे Threads में कई ट्विटर जैसे फीचर्स हैं। एलन मस्क (Elon Musk) ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। हालांकि, Threads की बात करें तो मेटा के मालिकाना हक वाले ब्रैंड-न्यू प्लेटफॉर्म में कई ऐसे फीचर्स अभी नहीं हैं जो दुनिया की शायद सबसे पॉप्युलर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर मिलते हैं।
नहीं है हैशटैग
हैशटैग जिसके साथ ट्विटर पर कोई टॉपिक ट्रैड करता है। और Threads में अभी यह बेहद यूजफुल फीचर नहीं दिया गया है। हालांकि, मेटा के दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram और Facebook पर कई सालों से Hashtag सपोर्ट मौजूद है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में Threads में भी यह फीचर दिया जा सकता है।
नहीं है वेब वर्जन
ट्विटर को आसानी से किसी भी वेब ब्राउजर पर एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि, Threads अभी सिर्फ ऐप पर ही उपलब्ध है। इस नए प्लेटफॉर्म की वेबसाइट Threads.net तो है लेकिन यह यूजर्स को ऐंड्रॉयड व iOS वर्जन पर Threads डाउनलोड करने के लिए रीडायरेक्ट कर देती है।
पोस्ट एडिट करने का फीचर नहीं
ट्विटर ने हाल ही में अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए ट्वीट्स एडिट करने का ऑप्शन दिया है। लेकिन फिलहाल Meta ने थ्रेड्स यूजर्स को पोस्ट पब्लिश होने के बाद एडिट करने का फीचर नहीं दिया है। इस ऐप पर या तो यूजर पोस्ट डिलीट कर सकते हैं या फिर नई पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एडिट फीचर उपलब्ध है, इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही Threads में भी पोस्ट एडिट करने का फीचर मिल सकता है।
DM (डायरेक्ट मैसेज) का ऑप्शन नहीं
Threads पर अभी यूजर्स के पास डायरेक्ट मैसेज का विकल्प नहीं है। हाल ही में कंपनी ने प्राइवेसी के लिए ऐंड-टू-ऐंड इनक्रिप्शन जारी किया है।
AI द्वारा जेनरेटेड Alt Text
alt text या Alternative Text किसी इमेज या वीडियो का डिस्क्रिप्शन (विवरण) होता है। अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स को Alt Text कस्टमाइज़ करने का विकल्प देते हैं लेकिन Threads पर अभी यह उपलब्ध नहीं है। यह प्लेटफॉर्म अभी कंप्यूटर द्वारा जेनरेटेड ऑल्टरनेटिव टेक्स्ट का इस्तेमाल कर सकता है और स्क्रीन रीडर पर निर्भर यूजर्स के लिए इसे एक्सेस करना मुश्किल है।
कोई ट्रेडिंग टॉपिक नहीं
ट्रेंडिंग टॉपिक के जरिए यूजर्स आसानी से ट्विटर पर मौजूदा वक्त की खबरों का जायजा ले सकते हैं। जबकि Threads में फिलहाल ट्रेंडिंग टॉपिक सेक्शन जैसा कुछ भी नहीं है। The Verge के साथ एक इंटरव्यू में इंस्टाग्राम के सीईओ ने कहा था कि Threads ‘हार्ड न्यूज (Hard News)’ के लिए नहीं है। इसलिए मैना जा रहा है कि ट्रेंडिंग टॉपिक सेक्शन फिलहाल तो नहीं मिलने जा रहा।
विज्ञापन नहीं
विज्ञापन ना होना अच्छी बात हो सकती है, Threads पर फिलहाल एड नहीं दिखते जबकि ट्विटर पर इनकी भरमार है। मार्क जुकरबर्गन ने संकेत भी दिए थे कि 1 बिलियन यूजर्स होने के बाद ही थ्रेड्स पर विज्ञापन दिखने की उम्मीद है।
Threads पोस्ट को एम्बेड नहीं किया जा सकता
अगर आपके Threads पर कुछ काम की चीज देखी और आप उसे अपने ब्लॉग में एम्बेड करना चाहते हैं, तो ऐसा संभव नहीं है। फिलहाल थ्रेड्स पर एम्बेड पोस्ट लिंक को क्रिएट करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है। जबकि ट्विटर पर लंबे समय से एम्बेड पोस्ट लिंक को क्रिएट करने का ऑप्शन यूजर्स के पास उपलब्ध है।
फॉलोइंग फीड का विकल्प नहीं
ट्विटर की तरह Threads पर ‘For You’ और ‘Following’ फीड का ऑप्शन नहीं है। थ्रेड्स पर केवल एक सिंगल फीड है जिसमें ट्रेंडिंग पोस्ट और आपके फॉलोअर्स की पोस्ट दिखेगी। फिलहाल, थ्रेड्स पर सिर्फ उन लोगों की पोस्ट देखने का कोई ऑप्शन नहीं है जिन्हें आप फॉलो करते हैं।
नहीं है क्रोनोलॉजिकल फीड
ट्विटर पर यूजर्स क्रोनोलॉजिकल फीड (chronological feed) को इनेबल कर सकते हैं, हालांकि, यह बाय डिफॉल्ट इनेबल नहीं होती। जबकि थ्रेड्स पर फिलहाल जेनरेट होने वाली फीड रेंडम ही होती है।