वैसे तो दुनिया में एक से बढ़कर एक बड़े और मजबूत पुल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सबके अलावा एक पुल ऐसा भी है जो पूरी तरह कांच से बना है और मजबूत इतना कि आप उस पर चाहे जितने हथौड़े चलाएं, उसका बाल भी बांका नहीं होगा। जी हां, यह अपनी तरह का अजब अनोखा पुल चीन के झेंगजियाजी प्रांत में बना है । इजरायली वास्तुकार हार्रम दोतान ने इसे डिजाइन किया है। ग्लास से बना यह दुनिया का सबसे लंबा पुल है जिसकी लंबाई चार सौ तीस मीटर है। पर्यटकों के आने जाने के साथ इस पुल पर पर फैशन शो भी होते हैं। यह पुल तीन स्तरीय है। इसमें लगे कांच की मोटाई तीन मीटर से साढ़े चार मीटर तक की है। इसमें अल्ट्रा सुपर-ग्लास लगाए गए हैं ।

जून 2016 में शीशे से बने इस पुल का पहला परीक्षण किया गया, जिसमें यह पास हो गया। परीक्षण के लिए पुल बनाने वाले इंजीनियरों ने एक नायाब तरीका अपनाया। उन्होंने इस पुल को हथौड़े से तोड़ने के लिए लोगों को आमंत्रित किया। इस पर अनेक लोग हथौड़े लेकर पहुंचे और जोर आजमाइश की। लोगों ने साढ़े पांच किलो वजनी हथौड़े से ताबड़तोड़ हमले किए। लेकिन शीशा टूटा नहीं। कांच से बने इस पुल की मजबूती को साबित करने के लिए दो टन वजनी गाड़ी भी इसके ऊपर से गुजारी गई जिसने कई राउंड लगाए। परीक्षण में सफल होते ही इसे आमजन के लिए खोल दिया गया । दो पहाड़ों के बीच यह पुल 984 फुट की ऊंचाई पर बना है। है न इस्पात से मजबूत यह पुल ? १