बैंक तो दुनियाभर में हैं, जहां लोग अपनी धनराशि जमा करते हैं । यहां हम एक ऐसी बैंक के बारे में आपको बता रहे हैं जिसे न तो आपने कभी देखा होगा और न ही उसके बारे में सुना होगा। जी हां, यहां आप अपना धन नहीं, बल्कि अपनी भावनाएं जमा करा सकते हैं फिर चाहे वह प्यार हो या गुस्सा।यह अजब-अनोखा बैंक न्यूजीलैंड में है । यहां के यांगरे शहर में एक ‘मूड बैंक’ की शुरुआत की गई है। यहां बाकायदा एटीएम मशीन लगी है जहां लोग अपने स्टेट आॅफ माइंड यानी मूड को जमा करा सकते हैं।
इस परियोजना की प्रमुख हैं वेनेमा फ्रो। उनका मकसद लोगों के स्टेट आॅफ माइंड का पता लगाना है। यहां आप उस वक्त जो कुछ आपके दिमाग में चल रहा है, उसे जमा कर सकते हैं, जैसे गुस्सा या प्यार। अगर आपको अपनी भड़ास भी निकालना हो तो यह मशीन उसे उतारने के लिए भी तैयार है। इस मशीन के लग जाने से शहर के लोगों की मानसिक स्थिति का सटीक अध्ययन किया जा सकेगा।
इस अनोखे बैंक से हर दिन अनेक लोग जुड़ रहे हैं और ग्राहकों की संख्या हजारों में पहुंच गई है। यह बैंक काफी लोकप्रिय हो गया है और खासा प्रतिसाद पा रहा है। सोशल मीडिया पर भी यह काफी चर्चित है। लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है क्योंकि लोगों के पास धन हो या न हो, पर खुशी या गम तो होते ही हैं, जो वहां जमा कर रहे हैं। जब कोई इस मशीन के पास पहुंचता है तो यह सबसे पहले यही सवाल पूछती है कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं ? इसका जवाब देने के लिए आपके पास हजार से ज्यादा विकल्प मौजूद हैं। इन जवाबों को आप अपने हिसाब से मॉडरेट भी कर सकते हैं। जैसे ही मूड को मशीन में फीड करते हैं,एक पावती पर्ची मिलती है। तो क्या सोच रहे हैं? अगर न्यूजीलैंड जाएं तो इस बैंक में अवश्य जाएं और अपनी भावनाओं को जमा करके आएं । १