आओ सब मिल देखें दुनिया

बड़ी निराली है यह दुनिया
कहीं पर सुंदर फूल खिले हैं
कांटों भरी कहीं है दुनिया
सूरज कहीं पर आग उगलता
कहीं बर्फ सी ठंडी दुनिया
ज्वालामुखी की आग दिखा कर
बारिश भी करवाती दुनिया
तरह तरह के जीव निराले
सबसे हमें मिलाती दुनिया
रंगं बिरंगे फूलों से कह
खुश हमको करवाती दुनिया
काले..गोरे मोटे..पतले
लोगों से ही भरी है दुनिया
दिल और खून है एक सभी का
हमको यही सिखाती दुनिया

छोटी चुहिया

छोटी चुहिया बिल से निकली
हाथ में लेकर मोटा सोंटा
बिल से कुछ ही दूर छिपा था
कालू बिल्ला मोटा
देख के चुहिया को मुस्काया
फिर उसने ज्यों पूंछ हिलाया
खतरा भांप गई वह चुहिया
सोंटा उसने तुरत घुमाया
डर के फिर बिल्ला चिल्लाया
माफ करोजी चुहिया रानी
मैं तो बैठा देख रहा था
मेरा बच्चा क्या इधर था आया
बातों में न आई चुहिया
समझ गई उसकी चालाकी
फिर उसने सोंटा दिखलाया
भागा कालू फौरन बेचारा