विवाह से लेकर पूजा तक में हल्दी क्यों मानी जाती है मंगलकारी, परंपरा या अंधविश्वास?
हल्दी, जो हर घर में पाई जाती है, धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही महत्व रखती है। धार्मिक रूप से, यह शुभता और सौभाग्य का प्रतीक है, जिसे पूजा और मांगलिक कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है। ज्योतिष में, यह बृहस्पति ग्रह से जुड़ी है, जो विवाह, धन और ज्ञान का कारक है।