साल की आखिरी एकादशी कब? जानें पुत्रदा एकादशी की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व
यह लेख पौष पुत्रदा एकादशी 2025 के बारे में है। यह एकादशी पौष माह के शुक्ल पक्ष में आती है और इसका धार्मिक महत्व है। इस व्रत को रखने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और सभी दुख दूर होते हैं। यह व्रत 30 और 31 दिसंबर को रखा जाएगा। व्रत का पारण 31 दिसंबर को दोपहर 1:26 से 3:31 तक और 1 जनवरी को सुबह 7:14 से 9:18 तक किया जा सकता है।