मिथुन राशि को मिली शनि की ढैय्या से मुक्ति, जानें 2026 की 10 भविष्यवाणियां
Gemini Horoscope 2026: सूर्य का वर्ष 2026 मिथुन राशि के लिए खुशियों की दस्तक दे रहा है। आय के नए स्रोत से लेकर विदेश यात्रा के मौके मिलने के साथ बनेगा विपरीत राजयोग। जानें मिथुन राशि की इस साल की 10 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां।