माणिक्य नहीं पहन सकते तो हाथ में बांधें इस पेड़ की जड़…
रत्न शास्त्र में 9 रत्नों का महत्व है, जो नवग्रहों से जुड़े हैं। महंगे रत्नों के विकल्प के रूप में, बेल के पेड़ की जड़ को सूर्य ग्रह से संबंधित माना जाता है। इसे धारण करने से आत्मविश्वास, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है। सिंह राशि वाले और मेष, सिंह और धनु लग्न के जातक इसे धारण कर सकते हैं। इसे रविवार को कृतिका नक्षत्र में खरीदकर लाल कपड़े में बांधकर धारण करें।